खगड़िया: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बेलदौर कमिटी का किया गठन … प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए रणवीर कुमार सहित अन्य लोगों को दी गई जिम्मेवारी : विकास कुमार
खगड़िया: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बेलदौर कमिटी का किया गठन … प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए रणवीर कुमार सहित अन्य लोगों को दी गई जिम्मेवारी : विकास कुमार…
खगड़िया/बेलदौर/ प्राप्त सूचनानुसार आज 22.8.2022 को बेलदौर स्थित दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला कमिटी अध्यक्ष विकास कुमार, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार, सचिव अभिषेक जी, संरक्षक गोपी कृष्णा सहित अन्य सदस्य ने बेलदौर प्रखंड अंतर्गत नव नियुक्त बेलदौर कमिटी का गठन करते हुए प्रखंड अध्यक्ष पद पर रणवीर कुमार, मनोज कुमार गुप्ता को संरक्षक, रंजीत कुमार बंटी को सचिव, गौतम कुमार को कोषाध्यक्ष सहित अन्य को नई जिम्मेवारी दी है।
इस अवसर पर अध्यक्ष विकास कुमार ने सभी नवनियुक्त कमेटी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में निजी शिक्षण संस्थानों की भूमिका अमूल्य है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के संस्थापकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के सामने अनेक प्रकार की आर्थिक कठिनाइयां रही है, इसके बावजूद प्राइवेट स्कूल के संस्थापकों शिक्षक शिक्षिकाओं ने डटकर समस्याओं का मुकाबला किया है। यह सच है देश में छोटी बड़ी निजी शिक्षण संस्थाओं की गरिमा पूरे देश में कायम है, क्योंकि हम विद्यादान के लिए समर्पित हैं।
इस आयोजन में उपस्थित प्रबुद्ध शिक्षकों ने कहा कि प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं को सरकारी स्तर से किसी प्रकार की सहायता तो नहीं मिलती है लेकिन प्रत्यक्ष परोक्ष रूप में ब्लैकमेल करने का धंधा जारी है, इसलिए जिला प्रशासन को प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं के प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कारवाई करने की जरूरत है।
प्रेस को बताया गया कि ऐसे पीड़ित संस्थाओं के लोगों द्वारा विद्रोह या आरोप लगाने की परंपरा नहीं रही है क्योंकि शिक्षा के बीज बौने वाले लोग अनुशासन के दायरे में ही समाज और शासन के प्रति समर्पित हैं। वहीं विकास कुमार ने आह्वान करते हुए सदस्यों से संगठनों को मजबूत करने के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के कार्य को अधिक समय देने का आग्रह किया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक