आपके शहर खगड़िया में: AAYAN Trends का सबसे बड़ा एक्सक्यूलिसिव शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन … Offer : एक की खरीद पर दो, दो की खरीद पर चार एवं तीन की खरीद पर सात कपड़े मुफ्त मिल रहे हैं: प्रो.कुंदन कुमार गोस्वामी
आपके शहर खगड़िया में: AAYAN Trends का सबसे बड़ा एक्सक्यूलिसिव शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन …
Offer : एक की खरीद पर दो, दो की खरीद पर चार एवं तीन की खरीद पर सात कपड़े मुफ्त मिल रहे हैं: प्रो कुंदन कुमार गोस्वामी…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ शुक्रवार 19 अगस्त 2022 को मेन रोड स्थित BARCELONA,LEEVAQ RIWAAZ कपड़ों के शानदार रेंज की विशेषता के साथ AAYAN TRENDS का एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य शुभारंभ हुआ।
मालूम हो कि इस अवसर पर शहर के सभी तबके के लोगों की अच्छी भीड़ रही। उक्त शोरूम पर पहुंचे लोगों ने कहा कि वाकई शहर के लिए शोरूम सबसे हटकर है।
AAYAN TRENDS शोरूम का उद्घाटन पूजन के बाद प्रोपराइटर कुंदन कुमार गोस्वामी की माता ने विधि विधान के साथ फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया।
प्रोपराइटर कुंदन कुमार गोस्वामी ने बताया कि AAYAN TRENDS सिर्फ रूप रंग ही नहीं बल्कि गुणवत्ता के मामले में भी महानगरों के क्वालिटी की चीजें यहां उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि शहर के लोगों का स्नेह हमेशा ही मिलता रहा है इस समय की ताकत से AAYAN TRENDS लेकर आया हूं। यहां एक ही छत के नीचे महिलाओं व पुरुषों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी के कपड़े उपलब्ध हैं।
विदित हो कि AAYAN TRENDS वर्ल्ड क्लास इंटीरियर से सुसज्जित यह शोरूम लोगों को खास फील देगा।
कुंदन गोस्वामी ने कहा कि खगड़िया बदल रहा है इसका परिणाम है कि आपके शहर में भी BARCELONA,LEEVAQ RIWAAZ जैसी कंपनी का भव्य शोरूम खुल गया है. पहले लोग इसकी खरीदारी के लिए बड़े शहर में जाते थे अब आपके ही शहर में ही हर रेंज के रेडीमेड सूटिंग, शटिंग, कोट, ब्लेजर, सूट, हाफ पैंट, कुर्ता- पायजामा, समर कलेक्शन, विंटर कलेक्शन समेत कई उत्कृष्ट परिधान मिलेंगे.
उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी खासकर युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर बेहतर रंग और आकर्षक लुक वाले कपड़े बनाती है।
उद्घाटन के अवसर पर शोरूम के प्रोपराइटर मिस्टर कुंदन ने भी ग्राहकों के लिए कंपनी द्वारा लाए गए स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक की खरीद पर दो, दो की खरीद पर चार एवं तीन की खरीद पर सात कपड़े मुफ्त मिल रहे हैं साथ ही एक शेरवानी की खरीद पर 14 आइटम भी मुफ्त दिए जा रहे हैं।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक