देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीद कैप्टन आनंद की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता: बबलू मंडल
देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीद कैप्टन आनंद की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता: बबलू मंडल
परवत्ता/कोशी एक्सप्रेस/ शहीद कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर आज बुधवार 20.7.2022 को जिला मुख्यालय खगड़िया पहुंचते ही उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मालूम हो कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास मेंढर सेक्टर में गत रविवार की रात हुए ग्रेनेड विस्फोट में शहीद हुए 26 वर्षीय कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर विशेष विमान से मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद शहीद कैप्टन आनंद के पैतृक गांव नयागांव शिरोमणि टोला पहुंचते ही वहां का माहौल गमगीन हो उठा। इस दौरान भारत माता की जय, वंदेमातरम तथा आनंद अमर रहे के नारे लगातार वहां मौजूद लोगों द्वारा लगाए जा रहे थे।
इधर जदयू के जिलाध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल, अंगद कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, जदयू के जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, मनीष कुमार सिंह, श्रीकांत कुशवाहा, विनय सिंह रोशन, ऋषि सिंह पटेल सहित लाखों लोगों ने शहीद का अंतिम दर्शन एवम अंतिम यात्रा अगुवानी घाट तक किया और दाहसंस्कार में शामिल होकर नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि सुमन समर्पित करते हुए नमन किया।
जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि शहीद कैप्टन आनंद नयागांव का ही नहीं बल्कि पूरे देश का बेटा था और उनकी शहादत पर खगड़िया सहित पूरे देशवासियों को नाज है. देश के लिए जान न्योछावर करने वाले अमर शहीद की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है और इन शहीदों का नाम युगों युगांतर तक अमर रहेगा.
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक