जानकारी मिलते ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे मृतक हित सदा के घर…पोंछे गरीब परिवार के आंसू…

Slider ImageSlider ImageSlider Image

Slider ImageSlider ImageSlider Image

जानकारी मिलते ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे मृतक हित सदा के घर…पोंछे गरीब परिवार के आंसूजानकारी मिलते ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे मृतक हित सदा के घर...पोंछे गरीब परिवार के आंसू...

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जाप सुप्रीमो पप्पू यादव विगत बुधवार को देर रात गौराशक्ति ग्राम पहुंचकर मृतक हित सदा के परिजनों से मिलकर आर्थिक मदद की.
बताया गया है कि मृतक हित सदा को को तांत्रिक कहकर बुलाना फिर उसे पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जिससे एक महादलित गरीब परिवार का सब कुछ लूट गया।जानकारी मिलते ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे मृतक हित सदा के घर...पोंछे गरीब परिवार के आंसू... पीड़ित परिवार के आंसू पोछने एवं उसे न्याय दिलाने हेतु जाप (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन पप्पू यादव विगत दिन देर रात गौराशक्ति पहुंचे। मृतक के पत्नी एवं उसके परिवार से घटना की जानकारी ली। इस घटना के बाद अपराधी पर कार्रवाई के संबंध में खगड़िया आरक्षी अधीक्षक से बात की। आरक्षी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पुलिस अबतक तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी वकील तांती द्वारा घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार भी कर लिया गया है। पुलिस उसमें सम्मिलित सभी अपराधी को अवश्य गिरफ्तार करेगी। जाप सुप्रीमो द्वारा मृतक हित सदा की पत्नी को सहायता स्वरूप दस हजार का नगद राशि दिया। उन्हें सलाह दिया कि इस राशि से सब्जी अथवा अंडा का दुकान खोल कर अपने परिवार का भरण पोषण करेगी। जो बच्चे पढ़ रहे हैं उसे अवश्य पढ़ाइए, उनकी पढ़ाई में हर संभव सहयोग की बात कहा। जाप सुप्रीमों ने परिवार को आश्वस्त किया कि जब भी हमारी जरूरत महसूस हो बेहिचक याद कर लेंगे, हर संभव सहायता करेंगे। इस अवसर पर युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, जाप के जिला अध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव, जन अधिकार युवा परिषद जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, जन अधिकार छात्र परिषद के नेता अंकित पौद्दार, युवा समाजसेवी सावन कुमार, जिप सदस्य सुनील चौरसिया, मुखिया राजेश कुमार, समिति विवेक कुमार, अर्जुन महतो, संजय सिंह, युवा शक्ति कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन शर्मा, अजीत कुमार पप्पू, नीरज कुमार, अमरेश कुमार यादव, कवि रंजन यादव, अशोक पंत, धारो यादव, श्याम सुंदर सिंह, परमानंद सिंह, वरुण कुमार सुमन इत्यादि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close