डीएम- एसपी ने शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ ईदुल जोहा/बकरीद त्यौहार बनाने का लिया संकल्प…
खगड़िया: डीएम- एसपी ने शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ ईदुल जोहा/बकरीद त्यौहार बनाने का लिया संकल्प…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज दिनांक 08.07.22 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आसन्न ईदुल जोहा/बकरीद त्यौहार के शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र के साथ मनाए जाने के संबंध में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को बताया गया कि रविवार के दिन 10 तारीख को मुस्लिम समुदाय द्वारा बकरीद मनाये जाने की सूचना प्राप्त है, जो 12 तारीख तक मनाया जाएगा। ऐसी स्थिति में पूरे सतर्कता एवं सजगता के साथ आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में इन त्यौहारों को मनाने के लिए शांति समिति की बैठक रखी गई है, ताकि किसी भी प्रकार के लापरवाही से तनाव की स्थिति न उत्पन्न हो जाए।
इस अवसर पर विभिन्न थानों से आए हुए जिला शांति समिति के गणमान्य सदस्यों ने अनुमंडल एवं थानावार अपनी बात रखी एवं प्रशासन को आश्वस्त किया कि त्योहार को हर्षोल्लास के साथ गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा। किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक तनाव नहीं होगा और लोग राजी खुशी से त्यौहार मनाएंगे। शांति समिति के सदस्यों ने विभिन्न सुझाव भी प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किये, जिस पर अमल करने का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि युवा वर्ग को आपत्तिजनक मैसेज एवं वीडियो के संबंध में शिक्षित करने की आवश्यकता है, ताकि उनसे भूलवश ऐसे मैसेज किसी समूह या व्यक्ति को प्रेषित ना हो जाएं। खासकर कुर्बानी का वीडियो बनाकर लोग शेयर नहीं करें। इससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। कुर्बानी के बाद गोश्त को पूरी तरह से ढंक कर एक जगह से दूसरी जगह ले जाएं।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में लोगों को जागरूक करने एवं अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी गस्ती लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने किसी भी छोटी से छोटी घटना पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। नमाज के दौरान सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों के पास अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी एवं दंडाधिकारी भ्रमणशील रहकर सारी स्थिति पर नजर रखेंगे। आपसी टकराव की संभावना को क्षीण करना है। त्यौहार के दिन सुबह 4:00 बजे से ही सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ अपने प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ संपन्न करने के लिए विशेष रूप से अलर्ट रहने का निर्देश सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में सौहार्द्र की स्थिति बनी रहती है, फिर भी हम लोग किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोकने के लिए अलर्ट मोड में रहें। सभी संवेदनशील स्थलों पर संयुक्त आदेश द्वारा दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद खगड़िया एवं गोगरी जमालपुर को पर्व के अवसर पर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने श्रावणी मेले को देखते हुए परबत्ता एवं अगवानी घाट पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ रोकने एवं भूले भटकों को उनके परिजनों के साथ मिलाने के लिए प्रशासनिक कैंप लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कांवर यात्रा के पथ पर भी दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने बड़े शिवालयों में भी सारी व्यवस्था है करने एवं पदाधिकारियों को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को जानकारी दी कि महत्वपूर्ण स्थलों पर रैपिड एक्शन टीम तैनात रहेगी। हॉस्पिटल के स्टाफ भी तैयारी मोड में रहेंगे। अग्निकांड को रोकने के लिए भी पूरी तैयारी रखी गई है। क्विक रिस्पांस टीमों का भी गठन किया गया है। प्रशासन पूरी तरह सजग रहेगा। ईदुल जोहा को देखते हुए 119 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न अवसरों पर शांति बनाए रखने में थाना स्तर अनुमंडल स्तर एवं जिला स्तर पर होने वाले शांति समिति की बैठकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। दोनों अनुमंडल एवं सभी थानों में शांति समिति के सदस्यों की बैठक की जा चुकी है। त्योहार के सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए में इनकी भूमिका अहम रहेगी।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया अमित अनुराग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खगड़िया सुमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रंजीत कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोगरी मनोज कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक