बाबूलाल शौर्य ने बाढ़-सुखाड़ जैसे 8 महत्त्वपूर्ण समस्याओं से प्रभारी मंत्री को कराया अवगत… प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने दिया आश्वासन…
सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने बाढ़-सुखाड़ जैसे 8 महत्त्वपूर्ण समस्याओं से प्रभारी मंत्री को कराया अवगत… प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने दिया आश्वासन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 28.05.2022 को माननीय जिला प्रभारी मंत्री मदन सहनी द्वारा बाढ़/सुखार को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई ।मालूम हो कि बैठक में जिले के चारों विधानसभा के विधायक एवं जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव सहित जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार एवं बाढ़ प्रमंडल एक और दो के मौजूद सभी पदाधिकारी एवं ग्रामीण कार्य विभाग खगड़िया , ग्रामीण कार्य विभाग गोगरी, पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल खगड़िया के सभी पदाधिकारी के मौजूदगी में जिले के सभी बांध के स्थिति- परिस्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई! सभी विधायक गण सभी प्रखंड के प्रमुख एवं जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने जिले की प्रमुख मांगों से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया ! वही जिला अध्यक्ष रलोजपा मो० मासूम एवं जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने भी अपनी बातें प्रमुखता से रखी !
खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर के निर्देश पर भाजपा नेता सह जिला सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने इन प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार रूप से माननीय प्रभारी मंत्री के समक्ष रखा !
यह बिंदु निम्न प्रकार हैं
1. आंधी और तूफान में बर्बाद हुए फसल की समीक्षा कर फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की बात कही गई ! जैसे: केला का फसल, मक्का फसल एवं अन्य !
2. रिंग बांध परबत्ता प्रखंड के पंचायत माधवपुर ,कबेला पर बनाने पर जोड़ दिया गया !
3. रिंग बांध इंग्लिश लगार से चक प्रयाग होते हुए अगुवानी तक मजबूत करने पर जोर दिया गया!
4. गोगरी के बोरना साइड भी बनाने पर जोर दिया गया !
5. जीएन बांध की चौड़ाई और ऊंचाई करण पर जोर दिया गया
6.विरवास के कटाव पर सुदृढ़ करने पर भी जोर दिया गया जो लगातार 2012 से ही फ्लड फाइटिंग का जॉन बना हुआ है!
7. जिले में जहां-जहां कटाव निरोधी कार्य चल रहे हैं जो सांसद जी के पहल पर कार्य प्रारंभ हुआ है वह काम पूरा हो गया है और जहां नहीं हुआ है वहां प्रयासरत है!
8. खगड़िया नगर परिषद में बाढ़ के समय जब गंडक व कोशी नदी ओवरफ्लो रहती है! उस समय खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र जलमग्न हो जाती है, इसकी स्थाई निदान पर भी जोर दिया गया ! अन्य अनेकों मांगे जिससे खगड़िया जिला बाढ़ के समय में खगड़िया वासियों को राहत मिल सके अनेकों बिंदु पर खगड़िया जिला के सभी जनप्रतिनिधियों ने विस्तृत चर्चा कर राहत देने की बात खगरिया के प्रभारी मंत्री के समक्ष रखने का काम किया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक