सचिव मंकेश व अन्य ने फीता काटकर कुडो मिक्स मार्शल आर्ट क्लासेस (मानसी) शाखा का किया शुभारंभ…
सचिव मंकेश व अन्य ने फीता काटकर कुडो मिक्स मार्शल आर्ट क्लासेस (मानसी) शाखा का किया शुभारंभ…
खगड़िया – मानसी/कोशी एक्सप्रेस/ शुक्रवार 27 मई को कुडो एसोसिएशन खगड़िया सचिव मंकेश कुमार व अन्य ने फीता काटकर कुडो मिक्स मार्शल आर्ट क्लासेस (मानसी) शाखा का उद्घाटन शुक्रवार को मानसी रेलवे स्टेशन के समीप मैदान में किया। कुडो एसोसिएशन खगड़िया सचिव मंकेश कुमार ने बताया कि कुडो एक मिक्स मार्शल आर्ट खेल है इसे कराटे, जूडो, किक बॉक्सिंग, मुराई थाई, जुजुत्सु, ग्रेपलिंग आदि खेल को मिलाकर यह कुडो मार्शल आर्ट खेल को बनाया गया । जिसे 2018 में भारत सरकार ने मान्यता दी और कुडो खेल राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने खिलाड़ियों को स्पोर्ट कोटा के तहत सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब में भी आरक्षण दिया गया है। और वही कुडो मिक्स मार्शल आर्ट्स क्लासेज (मानसी) शाखा के प्रशिक्षक सौरभ कुमार,शंकर गुरुजी, नलिन सिंह, अमितेश सर, प्रिंस कुमार, प्रियांशु कुमार, अंबर कुमार, सोनू कुमार, शीतांशु कुमार आदि काफी संख्या में मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक