नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन उद्घाटन के अवसर पर विधायक डॉ संजीव ने कहा “आज परवत्ता सहित जिलेवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन रहा है…”
नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन उद्घाटन के अवसर पर विधायक डॉ संजीव ने कहा “आज परवत्ता सहित जिलेवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन रहा है...”
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ नवनिर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का उद्घाटन आज 25 मई को दिन के 11 बजे माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। क्षेत्रीय विधायक डॉ संजीव कुमार ने इस अवसर पर कहा कि काफी महत्पूर्ण यह पॉलिटेक्निक कॉलेज जिलेवासियों के लिये है। इसके लिये मेरे पिताजी पूर्व मंत्री श्री आर एन सिंह का प्रयास रहा है। मैंने भी परबत्ता क्षेत्र को तकनीकी क्षेत्र में परिवर्तित करने का जो सपना देखा था उसे एक एक कर पूरा कर रहा हूँ । अब जल्द ही नर्सिंग कॉलेज की भी शुरुआत होगी ।वहीं मेडिकल कॉलेज के लिये जमीन चिन्हित कर लिया गया है। महद्दीपुर में पॉलीटेक्निक कॉलेज के खुल जाने से जो छात्र छात्राओं को पहले पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने के लिए दूसरे शहर जाना पड़ता था। इसके एवज में छात्र छात्राओं के अभिभावकों को मोटी रकम चुकानी भी पड़ती थी उससे मुक्ति मिलेगी। यहाँ पॉलीटेक्निक कॉलेज नही होने से प्रतिभा होने के बावजूद छात्र छात्राओं आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। माना जा रहा है कि जिले में शिक्षण के क्षेत्र में यह कॉलेज एक नई दिशा तय करेगा। आशा है कि इसी वर्ष से इस कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
वहीं विधान पार्षद राजीव कुमार ने कहा कि पॉलीटेक्निक कॉलेज खुलने से इलाके के बच्चों को दूर दराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा । क्षेत्र के बच्चे को तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए सैंकड़ों किलोमीटर दूर जाना पड़ता था व निजी कॉलेगों में भारी भरकम फीस देनी पड़ती थी जिससे बच्चों के परिजन भी चिंतित होते थे । पर अब स्थानीय क्षेत्र में सरकारी महिला कॉलेज खुलने से बच्चे व अभिवाबकों को राहत मिलेगी । इस मौके पर महद्दीपुर स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, विधायक प्रतिनिधि सह जेडआरयूसीसी सदस्य राकेश कुमार सिंह,जदयू जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण चौधरी, साकेत कुमार, जदयू नेता राजू कुमार, समाजिक कार्यकर्ता सह सदस्य पूर्व मध्य रेलवे सुभाष चन्द्र जोशी,महद्दीपुर मुखिया कुमारी मिलन सिन्हा , पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद सिंह , समिति असर्फी साह , राहुल कुशवाहा , श्रीकांत सिंह आदि सहित दर्जनों ग्रामीण, स्थानीय मुखिया, समिति सदस्य उपस्थित रहें।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक