सदर एसडीओ अमित अनुराग ई रिक्शा से एक्शन मोड में पहुंचे वार्ड 7/8/10 में … औचक निरीक्षण में नगर परिषद के अधिकारियों सहित संबंधित लोगों के छूटे पसीने…
सदर एसडीओ अमित अनुराग ई रिक्शा से एक्शन मोड में पहुंचे वार्ड 7/8/10 में … औचक निरीक्षण में नगर परिषद के अधिकारियों सहित संबंधित लोगों के छूटे पसीने…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 20 मई 2022 को सदर एसडीओ अमित अनुराग ई रिक्शा से अपने दल बल सहित नगर कार्यपालक पदाधिकारी,कनीय अभियंता और तकनीकी धावादल के साथ खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 7/8/10 में स्थलीय जांच के लिए पहुंचे। बताया गया है कि उक्त वार्ड में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना में हुई अनियमितता,घपलेबाजी और फर्जीवाड़े की सघन जांच किया गया है।
विदित हो कि नगर पार्षद मीना गुप्ता खंडेलिया और नगर पार्षद सबिता देवी द्वारा वार्ड न 07 और वार्ड 10 में चल रहे नल जल योजना और सागरमल चौक से थाना रोड तक की मेन रोड वाली नवनिर्मित सड़क और आरसीसी नाले के निर्माण कार्य में हुई भारी तकनीकी और वित्तीय अनियमितता के संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और निगरानी अन्वेषण ब्यूरो तकनीकी सेल,पटना में परिवाद दायर करने का साहस किया था।
स्थानीय लोगों ने प्रेस को बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जिस तरह से आज उक्त वार्ड में धावा दल लेकर सूक्ष्मता से जांच की गई है वैसा हाल के काफी वर्षो में नही देखा गया। एक तरफ एसडीओ के सख्त और तल्ख तेवर से शहरवासी काफी खुश देखे गए।
आज के इस कारवाई से नगरपरिषद के पदाधिकारी ,कर्मी और संवेदको के चेहरे पर उदासी नजर आई।
आम लोगो में चर्चा है कि इसबार विकास राशि की बंदरबांट करने वालो की खैर नहीं रहने वाली।स्थानीय शहरवासियों को अब अनुमंडलाधिकारी द्वारा दोषियों के विरुद्ध होने वाली कड़ी कारवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।
नगर पार्षद मीना गुप्ता खंडेलिया ने बताया है कि से उन्होंने बिहार में सुशासन की सरकार चल रही है , इस सरकार में भ्रष्टाचारियों की पोल खुलना और कारवाई होनी तय है। उन्हें जिला प्रशासन पर और विशेष तौर पर जिला पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी पर पूरा विश्वास है की नगर परिषद द्वारा होनेवाली इन योजनाओं में कृत भ्रष्टाचार के दोषी अब बच नहीं पाएंगे।
मालूम हो की जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि वार्डों में राशि की निकासी के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति को देख सदर एसडीओ ने सभी जिम्मेवार लोगों को फटकार लगाते हुए अविलंब अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक