लालू यादव को जमानत मिलने पर छात्र राजद खगड़िया ने खुशी का किया इजहार… गरीब, वंचित, छात्र ,युवाओं, किसानों के बीच जाकर मिठाई बांटकर मनाया जश्न.
लालू यादव को जमानत मिलने पर छात्र राजद खगड़िया ने खुशी का किया इजहार… गरीब, वंचित, छात्र ,युवाओं, किसानों के बीच जाकर मिठाई बांटकर मनाया जश्न.. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 22 अप्रैल 2022 को छात्र राजद खगड़िया द्वारा कोसी महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जी को जमानत मिलने की खुशी में गरीब, वंचित, छात्र ,युवाओं, किसानों के बीच जाकर मिठाई बांटकर जश्न मनाया। इस अवसर पर छात्र राजद नेता रौशन कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम लोगों को न्यायालय पर पूरा भरोसा था कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव जी के साथ न्याय होगा ऐसी परिस्थिति में जब वह लगातार अस्वस्थ चल रहे हैं बिहार सहित पूरे देश के गरीब वंचित अल्पसंख्यक एवं अकलियतों के मसीहा जिन्होंने सामंतवादियों से संप्रदायिकवादियों से समझौता ना करके गरीब वंचित के हक अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे वैसे मसीहा के जमानत मिलने पर पूरे देश में गरीब , किसान मजदूरों ,छात्र नौजवानों की बांछें खिल गई है। वहीं छात्र राजद नेता राजा कुमार और प्रिंस कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि हम छात्र नौजवान किसान मजदूरों के आन बान शान आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी अब हम लोगों के बीच आएंगे, उनके आने मात्र से बिहार की राजनीति अपनी चरम पर होगी। निश्चित रूप से देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी बढ़ते भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने एवं इस भ्रष्ट सरकार पर लगाम लगाने की रणनीति तैयार की जाएगी , ताकि देश की आम जनता को महंगाई की मार से बचाया जा सके। वही जब गरीबों के कॉलोनी में उनके बीच मिठाई बांटकर लालू यादव जी को जमानत मिलने की खुशखबरी सुनाया गया तो उन गरीबों को जो कूड़ा कचरा चुनकर अपना भरण-पोषण करते हैं उसके चेहरे पर भी लालू जी को जमानत मिलने की की सूचना सुनकर खुशी का ठिकाना ना रहा, जो कि यह साबित करता है कि समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों के लिए भी लालू यादव जी काफी लोकप्रिय है उनके मसीहा हैं।
इस अवसर पर छात्र राजद नेता , रणधीर कुमार,प्रिंस कुमार, निखिल कुमार, राजा कुमार ,संजय कुमार, निरंजन कुमार, मोहन कुमार ,आदित्य यादव ,सोनू सिंह सहित दर्जनों छात्र युवा उपस्थित दिखे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक