वतन वापसी : यूक्रेन से अपनी धरती बेगूसराय पहुंचने के बाद मेडिकल छात्र राजा बाबू के परिजनों में खुशी की लहर गई पसर…

वतन वापसी : यूक्रेन से अपनी धरती बेगूसराय पहुंचने के बाद मेडिकल छात्र राजा बाबू के परिजनों में खुशी की लहर गई पसर…वतन वापसी : यूक्रेन से अपनी धरती बेगूसराय पहुंचने के बाद मेडिकल छात्र राजा बाबू के परिजनों में खुशी की लहर गई पसर...

बेगूसराय/कोशी एक्सप्रेस/ जिले के बखरी निवासी अशोक कुमार चौधरी के इकलौते पुत्र यूक्रेन के मेडिकल छात्र राजा बाबू के अहले सुबह 02.30 बजे पहुंचने पर उनकी माता ने आरती उतारकर अपने जिगर के टुकड़े राजा बाबू को सकुशल घर पहुंचने पर स्वागत की। घर पर जश्न का माहौल बना रहा। बीडीओ मैडम सहित दर्जनों अधिकारी और ग्रामीणों ने भी घर पर राजा बाबू को शुभकामनाएं दी। राजा बाबू, उनके पिता अशोक कुमार चौधरी, माता उषा देवी और इकलौती बहन रानी जायसवाल ने कलवार सेवक समाज के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा को विशेष रुप से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया और कहा डॉ वर्मा इसी प्रकार कलवार समाज के छात्र छात्राओं एवं उनके परिजनों को भविष्य में भी प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवाश्यक सहयोग करते रहेंगे। दूसरी तरफ कलवार सेवक समाज के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा मुझे अत्यन्त ख़ुशी तब हुई जब मैंने बेगुसराय के जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा से राजा बाबू से सम्बंधित समस्याओं के समाधान हेतु मोबाईल फोन पर बातें की और उन्होंने समय पर हर आवश्यक कदम उठाया और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में राजा बाबू को सकुशल घर पहुंचाया गया। डॉ वर्मा ने एडीएम साहेब से भी मोबाईल फोन पर राजा बाबू के बारे में बातें की, उन्होंने भी सहयोग किया। डॉ वर्मा ने कहा समय समय पर डीएम, एडीएम, राजा बाबू, उनकी बहन रानी जायसवाल से टेलीफोनिक समन्वय स्थापित किया और सफलता मिली। इसके लिए डॉ वर्मा ने डीएम और एडीएम साहेब के साथ साथ पीएम और सीएम को भी कलवार सेवक समाज की तरफ से साधुवाद दिया।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close