मुज़फ़्फ़रपुर: महान राष्ट्रभक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को बीजेपी आत्मसात् कर रही है: सुरेश कुमार शर्मा/ पूर्व मंत्री
मुज़फ़्फ़रपुर: महान राष्ट्रभक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को बीजेपी आत्मसात् कर रही है: सुरेश कुमार शर्मा/ पूर्व मंत्री…मुजफ्फरपुर/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 11 फरवरी 2022 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की l
श्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पंडित दीनदयाल जी के सपनों को पूरा कर रही है भाजपा सरकार । पंडित दीनदयाल ने अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता की। आज उसी क्रम में नरेंद्र मोदी की सरकार देश के एक-एक गरीब के लिए कार्य कर रही है चाहे वो मुफ्त राशन हो या सबके लिए घर l आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त चिकित्सक सेवा हो या देश के किसानों के लिए सम्मान निधि हो l वो हमेशा राष्ट्र प्रथम की बात करते थे , इसलिए भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता राष्ट्र को परम वैभव पर पहुँचाने के लिए समर्पित है l श्री शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमेशा सनातन संस्कृति की बात करते थे। उनका मानना था सृष्टि को बचाने के लिए सनातन संस्कृति अपनाना जरूरी है। सनातन ही एक ऐसी संस्कृति है जो प्रकृति और दूसरों के कल्याण के लिए सोचने को प्रेरित करती है। उनकी मृत्यु राजनीतिक साजिश थी l
वही ममता रानी ने कहा कि स्कूल और कॉलेज के बच्चों को इनके बारे में पढ़ाया जाए l
इस अवसर पर प्रमुख रूप से तारण राय, ममता रानी, देवीलाल , भोला चौधरी, प्रो अरूण कुमार, हरिओम कुमार,पवन दुबे,प्रभात कुमार, पार्थ , साहू भूपाल भारती, अमन राज, वंदना शर्मा, मसुदुल हसन, मोनालिशा, विकास गुप्ता, कमलावती देवी, मुकेश लाल गुप्ता, मंजू कुमारी, आदि उपस्थित हुए । मंच संचालन भाजपा जिला प्रबक्ता प्रभात कुमार एवम धन्यवाद ज्ञापन पवन दुबे ने किया l
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक