खगड़िया: स्टेशन रोड व बायपास जर्जर सड़क निर्माण की गुहार डीएम आलोक रंजन तक पहुंची… नप सभापति सीता कुमारी सहित गणमान्य नागरिकों ने आंदोलन का किया ऐलान
खगड़िया: स्टेशन रोड व बायपास जर्जर सड़क निर्माण की गुहार डीएम आलोक रंजन तक पहुंची… नप सभापति सीता कुमारी सहित गणमान्य नागरिकों ने आंदोलन का किया ऐलान…खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 04.01.2022 को नगर सभापति सीता कुमारी के नेतृत्व में नगर परिषद के सभी नगर पार्षद एवं शहर के गण्यमान्य नागरिकों ने जिला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष से मिलकर शहर का मुख्य सड़क स्टेशन रोड एवं बायपास सड़क का निर्माण अविलंब कराने को लेकर एक आवेदन दिया।
आवेदन में कहा कि पिछले कई वर्षों से खगड़िया नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड एवं बायपास सड़क बलुआही गाँधी पार्क से गायत्री मंदिर एस सी एस टी थाना होते हुए पश्चिमी केबिन ढाला तक बायपास सड़क की स्थिति काफी जजर्र है। आये दिन इन सड़कों पर दुर्घटना होते रहती है कभी ई रिक्शा तो कभी टैम्पू पलटने से आमजन जख्मी हो जाते हैं। किसी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।कई बार तो बड़ा वाहन भी सड़क के गड्ढे में फंस जाने से दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है जबतक कि गाड़ी निकल नहीं जाय।जाम के कारण शहर के आमजन ,राहगीरों एवं स्थानीय व्यवसाइयों को भी काफी कठनाई का सामना करना पड़ता है। पिछले वर्ष मई माह में जिला पदाधिकारी के अध्य्क्षता में गूगल मीट के वर्चुअल माध्यम से हो रही बैठक में भी दोंनो सड़क निर्माण को लेकर अनुरोध किया था तो जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि उक्त दोंनो सड़क सरकार स्तर से भी पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है जल्द ही पथ निर्माण विभाग कार्य शुरू कर देगा।
मई माह में ही प्रभारी मंत्री मदन सहनी के अध्य्क्षता में गूगल मीट के वर्चुअल के माध्यम से समीक्षा बैठक में भी दोनों सड़क निर्माण का अनुरोध किया तो प्रभारी मंत्री के द्वारा भी कहा गया कि जल्द सड़क निर्माण आरंभ हो जायेगा। दोनों बैठक में स्थानीय सांसद एवं खगड़िया के सभी विधायक गूगल मीट के माध्यम से जुड़े हुए थे।
खगड़िया में उपमुख्यमंत्री तारकेस्वर प्रसाद को भी समीक्षा बैठक में एवं परिसदन में मिलकर नगर सभापति सीता कुमारी ने दोंनो सड़क निर्माण के लिए अनुरोध किया तो उन्होंने कहा कि मैं स्टेशन से परिसदन तक उसी सड़क से आया हूँ सही में सड़क की स्थिति बहुत खराब है पटना जाते ही दोंनो सड़क निर्माण को लेकर ठोस करवाई करूँगा और अविलंब सड़क निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा।
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी खगड़िया में समीक्षा बैठक में आई हुईं थी समीक्षा बैठक में दोनों सड़क निर्माण को लेकर नगर सभापति द्वारा अनुरोध किया गया उनके द्वारा भी सड़क निर्माण जल्द करवाने की बात कही गई सभी बैठक में जिला पदाधिकारी मौजूद थे।
दोनों उपमुख्यमंत्री के द्वारा सड़क निर्माण कराने की बात कहने के बाद भी सड़क निर्माण शुरू नहीं किया गया है।
बायपास सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण हमेशा शहर में जाम लगी रहती है जिससे आमजनता परेशान रहते हैं।ज्ञात हो कि बायपास सड़क का कुछ भाग का निर्माण नगर परिषद द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना से बलुआही गाँधी पार्क से छठ मंदिर तक किया जा रहा था जिसके मध्य में डी ए भी स्कूल भी है । तत्कालीन विधायक पूनम यादव के द्वारा अनावश्यक अरचन किया गया कि बाढ़ नियंत्रण विभाग से एन ओ सी लिया गया है जबकि उक्त योजना के चयन एवं प्रशासनिक स्वीकृति सक्षम प्राधिकार से प्राप्त था।
जनहित को देखते हुए उक्त दोनों सड़क का निर्माण कराने की दिशा में कोई ठोस पहल कर अविलंब निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जायेगा तो हमसभी जनप्रतिनिधि एवं शहर के गण्यमान्य नागरिक चरणबद्ध आंदोलन यथा धरना ,प्रदर्शन, भूख हड़ताल, आमरण अनशन आदि करने के लिए बाध्य हो जायेगें।
इस आवेदन की प्रतिलिपि स्थानीय सांसद, खगड़िया सदर विधायक, अलौली विधायक,बेलदौर विधायक एवं पर्वता विधायक को भी दिया गया है।
जिला पदाधिकारी से मिलने में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव,नगर पार्षद रणवीर कुमार, पूनम कुमारी,आफरीन बेगम,चंद्रशेखर कुमार, विजय यादव, अजय चौधरी, दीपक चंद्रवंशी,जितेंद्र कुमार, रिंकी देवी,लीना श्रीवास्तव, रूपा कुमारी ,पूर्व नगर पार्षद पप्पू यादव, मो रुस्तम अली,जावेद अली,समाजसेवी मो नसीम, कुंजबिहारी पासवान,राजेश कुमार रंजन,हंसराज कुमार आदि मौजूदा थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक