खगड़िया के शुभम कुमार अंडर -19 राज्य शतरंज प्रतियोगिता में हुए चयनित … जिले को किया गौरवान्वित…
खगड़िया के शुभम कुमार अंडर -19 राज्य शतरंज प्रतियोगिता में हुए चयनित … जिले को किया गौरवान्वित…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बीते 25 दिसंबर से पटना में आयोजित हुई बिहार राज्य शतरंज प्रतियोगिता में खगड़िया जिले के शुभम कुमार ने अपना हुनर दिखाते हुए तीसरा स्थान सुरक्षित कर राज्य की टीम में अपना स्थान पक्का करते हुए एक लम्बे अरसे के बाद जिले का नाम राज्य शतरंज के पटल पर लिख दिया है। इसके पूर्व जिले से अनुभव झा एवं साक्षी झा राज्य शतरंज प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा चुके हैं| ज्ञात हो की इस वर्ष जिले से शुभम के साथ और भी दस शतरंज सितारे भाग लेने पटना पहुंचे हैं। इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के सचिव श्री बिप्लव रणधीर ने शुभम की जीत पर बधाई देते हुए कहा की खगड़िया जिला शतरंज संघ का प्रयास अब रंग दिखाने लगा है जो आनेवाले समय में सतरंगी छटा बिखेरेगा|उन्होने कहा कि शुभम कुमार का बिहार टीम में चयनित होना उसके निरंतर प्रयास का नतीजा है | शुभम के पिता श्री मनोज कुमार राय जो पेशे से शिक्षक हैं जो प्रथम जिला शतरंज प्रतियोगिता से अब तक हर प्रतियोगिता में भाग लेते आ रहे हैं तथा हमेशा अपनी मजबूत दावेदारी देते रहे हैं, इस वर्ष भी उन्होने जिला शतरंज प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहे तो इनकी पुत्री नेहा कुमारी अंडर-15 बालिका वर्ग में विजेता रही | कहने का तात्पर्य यह कि मनोज जी के घर में संसाधन के आभाव के वाबजूद शतरंज के प्रति सकारात्मक माहौल की वजह से शुभम यहाँ तक पहुँचने में कामयाब रहा है| संघ के अध्यक्ष रंजीत कान्त वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25दिसंबर से अंडर-19 एवं 28दिसंबर से अंडर-15 राज्य शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसके आलोक में जिला शतरंज संघ ने जिला शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शिर्ष खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करने भेजा है। श्री प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि जिला शतरंज संघ खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के मद्देनजर हर वर्ष राज्य प्रतियोगिताओं में खगड़िया से भी प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजती रही है और आगे भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष संघ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विगत जिला शतरंज प्रतियोगिता में चयनित शिर्ष पांच-पांच खिलाड़ियों को अंडर-19 एवं अंडर-15 दोनों वर्गों में भेजा गया है उनसे भी हमारी और जिलेवासियों की उम्मीदे जुडी है । जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव राजकुमार ने कहा कि अंडर-15 वर्ग में रूद्र वीर सिंह, आदित्य कुमार, केशव कुमार यशवंत,शिवम् कुमार, रविराज,माधव कुमार यशवंत एवं सुरज कुमार से जिला शतरंज संघ, शतरंज प्रेमियों सहित जिलेवासियो को बड़ी उम्मीदें हैं | ज्ञात हो की इस दौरे पर टीम मैनैजर की भूमिका श्री मती रेणु कुमारी को सौंपी गई है जबकि इस प्रतियोगिता के लिए टीम के कोच अभिषेक कुमार हैं । आज शुभम के परिणाम के घोषणा के पश्चात संघ के जिला कार्यालय में जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष एम अहमद उर्फ बबलू जी, कुमार रंजन उर्फ पप्पू यादव, कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह, संयुक्त सचिव चन्दन कुमार मदनमोहन सिंह, उदयशंकर ने अंडर -15 खिलाड़ियों को भी शुभम कुमार से प्रेरणा लेकर जीत सुनिश्चित करने को प्रेरित किया तथा शुभम कुमार के राष्ट्रिय टीम में चयन को लेकर शुभकामना दी इस अवसर पर अनेक खिलाड़ी मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक