राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में आर्ट ऑफ लिविंग का आनंद की अनुभूति शिविर शुरू: ई. धर्मेंद्र
राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में आर्ट ऑफ लिविंग का आनंद की अनुभूति शिविर शुरू: ई. धर्मेंद्र…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज सोमवार को स्थानीय राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड परिसर में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था बेंगलुरु द्वारा आनंद की अनुभूति शिविर का सात दिवसीय आयोजन शुरू किया गया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में स्वामी विष्णु चैतन्य सहायक प्रशिक्षक के रूप में डॉ जया प्रियम शामिल हुईं।
स्वामी विष्णु चैतन्य ने बताया इस शिविर के माध्यम से छात्राध्यापक छात्र अध्यापिका को योग ध्यान एवं सुदर्शन क्रिया तथा जीवन में हर एक पल कैसे खुश रहें इसकी अनुभूति कराई जाएगी।
कॉलेज के व्यवस्थापक इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने अपना बहुमूल्य समय इस कॉलेज के छात्रों के जीवन स्तर को उठाने के लिए दी है जो जनहित के लिए उत्तम है।
विदित हो की आर्ट ऑफ लिविंग संस्था विश्व के 157 देशों में काम कर रही है जो इंसान के जीवन में मुस्कुराहट लाने का काम करती है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक