खगड़िया जिले के पांच स्थानों पर सबसे ऊंचा भगवा ध्वज की होगी स्थापना …ऐतिहासिक निर्णय : बाबूलाल
खगड़िया जिले के पांच स्थानों पर सबसे ऊंचा भगवा ध्वज की होगी स्थापना …ऐतिहासिक निर्णय : बाबूलाल…खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्तसूचनानुसार राम राज्य स्थापना मिशन खगड़िया के तत्वाधान में जिले के पांच विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर बिहार का सबसे ऊंचा और बड़ा भगवा ध्वज की स्थापना का निर्णय लिया गया है। रामराज्य स्थापना मिशन के आयोजन मंडल के सदस्य बाबूलाल शौर्य, विजय शंकर आनंद और नीलकमल दिवाकर ने संयुक्त रूप से बताया कि सनातन धर्म की संस्कृति से युवा पीढ़ी को अवगत कराने के उद्देश्य से बिहार में पहली बार इस तरह से भगवा ध्वज स्थापित करने का और हमारी सनातनी परंपरा से अवगत कराने का बीड़ा राम राज्य स्थापना मिशन ने उठाया है। विजय शंकर आनंद कहते हैं की आगामी 15 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर एनएच 31 पर राम जानकी मंदिर ठाठा ग्राम के परिसर में जिला के पहले भगवा ध्वज की स्थापना का कार्य शुरू होगा और सनातन धर्म प्रेमियों के सहयोग से लगातार चलता रहेगा। वही हिंदूवादी नेता नीलकमल दिवाकर ने कहा कि आगामी 15 जनवरी से शुरू होकर यह मिशन पहली चैत्र नवरात्रा तक चालू रहेगा। वहीं दूसरी ओर विख्यात आंदोलनकारी और सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल शौर्य ने कहा कि भारतवर्ष में पहली बार इस तरह से किसी भी जिले में पांच स्थानों पर सबसे बड़ा और ऊंचा भगवा ध्वज स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू होने वाले इस भगवा ध्वज स्थापना कार्यक्रम की रूपरेखा लगभग तय कर ली गई है और आने वाले समय में विस्तृत कार्यक्रम सार्वजनिक किया जाएगा। आयोजक मंडल के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया की इस कार्यक्रम से सनातन धर्म प्रेमियों में एक गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक