भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया संकल्प … 4 एवं 5 सितंबर को आयोजित प्रोग्राम की सफलता ऐतिहासिक होगी – संजय खंडेलिया
भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया संकल्प … 4 एवं 5 सितंबर को आयोजित प्रोग्राम की सफलता ऐतिहासिक होगी – संजय खंडेलिया… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी खगड़िया द्वारा गौशाला रोड स्थित मंडप हाल में ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में आगामी 4 एवं 5 सितंबर को आयोजित होनेवाली कार्यसमिति बैठक को सुसज्जित ढंग से सफल बनाने पर विचार विमर्श खगड़िया जिला प्रभारी मुन्ना चैधरी एवं कार्यक्रम संयोजक सह ओबीसी मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया के नेतृत्व में की गई। जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष , मंच मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकोष्ठ के संयोजक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मुन्ना चैधरी ने सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील किया कि ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाबत जिनको जो जिम्मेदारी दी गई है उस जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी करेंगे और जहां जो खामियां दिखेगी उसे तुरंत दुरुस्त कर सफल अंजाम देने का प्रयास करना है। वहीं कार्यक्रम संयोजक संजय खंडेलिया ने कहा कि हम भाजपा के सभी कार्यकर्ता आगामी बैठक को सफल बना कर पूरे बिहार में खगड़िया का की ओर से एक सुंदर संदेश देना है। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार राज ने सभी सदस्यों के बीच स्पष्ट किया कि इस बहुआयामी कार्यक्रम को सफल बनाना हम सबों का कर्तव्य है तथा इसके आलोक में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर 70 कमेटियां बनाई गई है,ै जिन्हें विभिन्न विभिन्न तरह के दायित्व दिए गए हैं उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन ओबीसी मोर्चा के कद्दावर नेता तथा बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद एवं उपमुख्यमंत्री रेनू देवी तथा पंचायती राज मंत्री सम्राट चैधरी करेंगे । साथ ही इस उद्घाटन कार्यक्रम के बाद कार्यसमिति में आए सदस्यों को बिहार सरकार के कई मंत्री तथा नेता गन संबोधित करेंगे तथा ओबीसी के विकास के लिए केन्द्र सरकार तथा बिहार सरकार की जो नीति है उस पर विस्तार से चर्चा कर अपनी बातों को रखेंगे। साथी यह भी बताया गया कि आगामी 5 दिसंबर को माननीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार, माननीय नित्यानंद राय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.संजय जायसवाल के भी आने की स्बीकृति मिल चुकी है । ये दिन के 1 बजे स्थानीय चित्रगुप्त नगर स्थित टाउन हॉल में एक सभा को संबोधित करेंगे।
इस बैठक मे पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा , पूर्व जिलाध्यक्ष रवीशचंद्र सिन्हा ,जिला उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह, दीपक सिंह , जिला महामंत्री रवि राज सिंह राजपूत, जिला महामंत्री जितेंद्र यादव,विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजीव कुमार चुनाव सेल के जिला संयोजक प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह जिला प्रवक्ता मनीष चैधरी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना कुमारी अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश पासवान गोगरी नगर संयोजक राजेश पंडित पूर्व मंडल अध्यक्ष गुड्डू हजारी राजेश सिंह शिक्षा मंच जिला संयोजक प्रभाकर झा सहित कई मंडल अध्यक्ष,वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष ने की।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
- पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
https://youtu.be/HhQnY7V3vh0