डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बच्चों के बीच मास्क की अनिवार्यता पर संदेश देते हुए किया वितरण…
डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बच्चों के बीच मास्क की अनिवार्यता पर संदेश देते हुए किया वितरण… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ ‘‘अगर हौसला हो उड़ान भरने की तो आसमान भी मापा जा सकता है’यह बातें भारतीय जनता पार्टी खगडिया के चुनाव सेल के संयोजक डॉ अरविंद कुमार सिंह ने गुलाब नगर स्थित बच्चों के बीच कहीं । सुबह-सुबह गुलाब नगर पटेल नगर एवं उसके इर्द-गिर्द के बच्चों के बीच कोरोना के तीसरे लहर से बचाने के लिए मास्क का पहनना और सामाजिक दूरी तथा उचित खानपान पर बल दिया मौके पर चुनाव सेल के जिला संयोजक डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बच्चों के बीच मास्क वितरित किया और बच्चों से अपील किया कि वे साफ सफाई के प्रति नित्य प्रतिदिन ध्यान दें एवं घर से निकलें तो मास्क का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी का ख्याल रखें एवं भीड़भाड़ वाले जगह में जाने से बचें और स्वच्छ रहें
डॉ अरविंद कुमार सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों एवं जिले के पदाधिकारियों से भी आग्रह किया की वे बच्चों के बीच जाएं और बच्चों के बीच मास्क का वितरण करें तथा उन्हें कोरोना के तीसरे लहर से बचाने के लिए भी साकार पहल करें एवं उन्हें समुचित जानकारी दें क्योंकि बच्चे देश के भविष्य हैं उन्हें हर कीमत पर सुरक्षित रखना देश और राज्य की जवाबदेही तो है ही साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं का पुनीत कर्तव्य है कि वह गांव गली मोहल्ले मैं घूम कर बच्चों को एकत्रित कर कोरोना ऐसे महावारी से बचाव के लिए जो भी ऐतिहातके तौर पर कदम सरकार की ओर से उठाए जा रहे हैं उनकी समुचित जानकारी दें तथा उन्हें यह भी समझाएं कि उनके माता-पिता कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लिए है कि नहीं इसके भी खोजबीन करने की जिम्मेदारी बच्चों को दी जाए ताकि इस जागरूक अभियान के तहत समाज के हर बच्चे भी यह सुनिश्चित करले कि मेरे माता पिता एवं घर के अभिभावकों को टीका लग चुका है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर