खगड़िया नप क्षेत्र हुआ सम्पूर्ण टीकाकृत घोषित… डीएम आलोक रंजन घोष ने सभी पार्षद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित- सीता कुमारी/ सभापति…
खगड़िया नप क्षेत्र हुआ सम्पूर्ण टीकाकृत घोषित… डीएम आलोक रंजन घोष ने सभी पार्षद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित- सीता कुमारी/ सभापति… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 01.08.2021 को जे एन के टी स्टेडियम में नगर परिषद खगड़िया को नगर सभापति सीता कुमारी एवं जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा सम्पूर्ण टीकाकृत होने की घोषणा विधिवत रूप से की गई।
मालूम हो कि सबसे पहले जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष और उप विकास आयुक्त को नगर सभापति सीता कुमारी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत की।
जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि आज नगर परिषद खगड़िया को सम्पूर्ण टीकाकृत होने का घोषणा किया गया। शुरुआत में जब टीका केंद्र लगाया जा रहा था तो लोगों में टीका लेने के लिए उत्साह नहीं था। विभिन्न प्रकार के भ्रम लोगों के मन बैठ गया था स्वास्थ्य विभाग् के टीम को लग रहा था कि कैसे खगड़िया जिला सम्पूर्ण टीकाकृत होगा। मैनें पहले शहरी क्षेत्र को सम्पूर्ण टीकाकृत करने का योजना बनाया। इसके लिए नगर परिषद के नगर सभापति सीता कुमारी एवं सभी नगर पार्षद के साथ बैठक रखी और कहा कि आप लोग आमलोगों से सीधा जुड़े हुए हैं अगर आपलोग डोर टू डोर लोगों को टीका लेने के जागरूक कर प्रेरित करेगें तो सम्पूर्ण टिकाकरण का लक्ष्य आसान हो जायेगा और हम इस अभियान में सफल हो जायेगें।
शहर को सबसे पहले सम्पूर्ण टीकारण करना इसलिए आवश्यक था कि सबसे ज्यादा दूसरे लहर में शहर के लोग ही प्रभावित हुए थे।अगर शहर के लोग टीकाकृत हो जाते हैं तो हम ज्यादा सुरक्षित हो जायेगें क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी आवश्यकता का सामान आदि के लिए शहर आते हैं अगर शहर के लोग सुरक्षित नहीं रहेगें तो ग्रामीण क्षेत्र में बीमारी फैलने की आशंका बनी रहेगी।
बैठक के बाद मेगा जाँच शिविर लगाया नगर सभापति सीता कुमारी और सभी नगर पार्षद ने जाँच में मेहनत कर रिकार्ड जाँच कराया। इसी तरह टीका में भी शहर के सभी पार्षद और समाजसेवी ने टीका लगवाने में लोगों को जागरूक किया और शहर के सभी वार्डों में सात आठ दिन टीका केंद्र बनवाकर शहर को सम्पूर्ण टीकाकृत करवा लिया।
शहर के वैसे लोग ही बच गये जो शहर से बाहर थे वे लोग अगर बाहर से आते हैं तो शहर में के एन क्लब में स्थायी टिका केंद्र बनाया गया है वहाँ टीका ले सकते हैं।जो लोग चाहेगें घर पर ही टीका लेगें उनके लिए भी व्यवस्था की जायेगी।
सम्पूर्ण टीकारण घोषणा के बाद सभी पार्षद को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा शहर को सम्पूर्ण टीकाकृत को लेकर बैठक रखी गई थी। जिसमें जिला पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि आपलोग अगर सहयोग करेगें तो शहर सबसे पहले सम्पूर्ण टीकाकृत हो जायेगा।मैनें उनको बैठक में भरोसा दिलाया कि नगर परिषद के सभी नगर पार्षद टिकाकरण के लिए डोर टू डोर जाकर जागरूक करेगें और शहर को सम्पूर्ण टीकाकृत करेगें और आज वह दिन आ गया कि पूरा शहर सम्पूर्ण टीकाकृत हो गया। शहर को सम्पूर्ण टीकाकृत करने में जिला पदाधिकारी स्वयं टिकाकरण अभियान का मॉनिटरिंग कर रहे थे पार्षदों को टीका में कोई भी समस्या होती थी तो स्वयं उस समस्या का हल करवा देते थे इससे पार्षदों के हौसला बढ़ता गया और आज शहर सम्पूर्ण टीकाकृत हो गया।
नगर पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि शुरुआत में लोगों को टीका दिलवाने बहुत परेशानी हुई घर घर जाकर लोगों को समझाना पड़ा कि टिका लेने से कोई परेशानी नहीं होगी यह पूरी तरह से सुरक्षित है।एक घर मे चार पाँच बार जाना पड़ा और टिका के लिए प्रेरित कर अपने वार्ड में सभी लोगों को टीका दिलवाकर वार्ड नं-24 को सबसे पहले सम्पूर्ण टीकाकृत वार्ड घोषित किया था।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा ,अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, डी आई ओ देवनंदन पासवान, अस्पताल प्रबन्धक शशिकांत, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूनम कुमारी,चंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद सरोजनी देवी,हेमा भारती, विजय यादव,अजय चैधरी, जितेंद गुप्ता, लीना श्रीवास्तव,बबीता देवी,रूपा कुमारी, मृदुला साहू, रूपा कुमारी,लूसी खातून,रिजवाना खातून,पूर्व नगर पार्षद पप्पू यादव, रविशचंद्र, मो साहब उद्दीन, समाजसेवी बबलू कुमार,मो नसीम,हंसराज, संजीव डोम, कनीय अभियंता रौशन कुमार, कार्यालय कर्मी अमरनाथ झा, संजवी कुमार,आशीष कुमार, गगन सिन्हा आदि उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर