खगड़ियाः DDC अभिलाषा शर्मा पहुंची मानसी प्रखंड .. प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा योजना की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश
खगड़ियाः DDC अभिलाषा शर्मा पहुंची मानसी प्रखंड .. प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा योजना की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश— खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार 29.07.21 को उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने मानसी प्रखंड में मनरेगा कार्यक्रमों और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दी।
समीक्षात्मक बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त महोदय ने मनरेगा के अंतर्गत आवास पूर्ण करने वाले लाभार्थियों को मजदूरी का पूर्ण भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने खराब उपलब्धि वाले पंचायत रोजगार सेवकों पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया। सभी पंचायत रोजगार सेवकों को ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को काम देने, अतिरिक्त श्रम दिवस सृजित करने का निर्देश दिया, ताकि उन्हें अधिक से अधिक कार्य दिवसों में रोजगार प्राप्त हो सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान अंचल अधिकारी द्वारा भूमिहीन लाभार्थियों के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। उप विकास आयुक्त ने 13 भूमिहीन लाभुकों को सूची क्रमांक के अनुसार आवास स्वीकृत करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। साथ ही अपूर्ण आवासों को अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
तत्पश्चात उप विकास आयुक्त ने बलहा पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया। इस आंगनवाड़ी केंद्र का प्राक्कलन तैयार है और इसे मनरेगा के तहत निर्मित किया जाना है। उन्होंने 1 सप्ताह के अंदर इस आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को दिया। उन्होंने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बलहा बाजार का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त ने पश्चिमी ठाठा पंचायत का भी निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों के अनुरोध पर लाभार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए पशु शेड और बकरी शेड का निर्माण मनरेगा से कराने का निर्देश दिया।
पूर्वी ठाठा पंचायत में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित पूर्ण हो चुके आवासों का निरीक्षण किया और लंबित मजदूरी का अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया। इस पंचायत में भी लाभार्थियों की संख्या को देखते हुए पशु शेड और बकरी शेड का निर्माण मनरेगा के तहत कराए जाने का निर्देश संबंधित पंचायत रोजगार सेवक को दिया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मानसी श्याम किशोर शर्मा, जिला पीएमयू लीड यशपाल कुमार, मनरेगा पीओ मीनाक्षी सहित अन्य संबंधित कर्मी मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर