बकरीद पर्व के पावन अवसर पर मंत्री सम्राट चौधरी मुबारकबाद देने पहुंचे सांसद कैसर के आवास पर… गले मिलकर दोनों नेताओं ने दिया “अमनचैन व शांति ” का संदेशः संजय खंडेलिया
बकरीद पर्व के पावन अवसर पर मंत्री सम्राट चौधरी मुबारकबाद देने पहुंचे सांसद कैसर के आवास पर... गले मिलकर दोनों नेताओं ने अमन चैन का दिया संदेशः संजय खंडेलिया… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बकरीद पर्व के अवसर पर दावत और मुबारकबाद दौर के साथ साथ सियासत के भी नए रंग रूप दिखाई दिए।
मालूम हो कि सूबे के पंचायती राज मंत्री,भाजपा के कद्दावर नेता सम्राट चौधरी जब पर्व की मुबारकबाद देने खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैशर के पटना आवास पर पहुंचे और वहां जिस गर्मजोशी से दोनो नेता गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दिए उससे यह स्पष्ट दिखा की खगड़िया की राजनीति के पर्याय इन दोनो नेता का आपसी सौहार्द आने वाले समय में खगड़िया के विकास की नई इबारत लिखेगा। सूत्रों ने बताया की अपने आवास पर खगड़िया सांसद ने पंचायती राज मंत्री का बड़ी ही गर्मजोशी से इस्तकबाल किया और कहा की वो जानते है की सम्राट चैधरी की आत्मा खगड़िया में बसती है, जन्म से भले ही वो अंगपूत्र हैं किंतु कर्म भूमि उनकी खगड़िया ही रही है। सांसद ने यह भी कहा की खगड़िया के विकास में उनका सहयोग सदैव मिलता रहा है और आगे भी बदस्तूर मिलेगा ऐसा मेरा विश्वास है।
वही पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने भी सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा की जिस तरह देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है वैसे ही खगड़िया में भी हम लोग मिलजुल कर विकास पथ पर आगे हैं। इस खास मौके पर मुंगेर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र सिंह ष्कुल्लूष् और भाजपा ओ बी सी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया भी मौजूद थे।
संजय खंडेलिया ने कहा की बकरीद के अवसर पर हमें भाईचारा के संकल्पों को साकार करने का संकल्प लेना चाहिए।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर