पत्रकार आर.एम.पी. मधुर को सुरक्षात्मक संकट होने पर जिला पुलिस सुरक्षा देगी: नगर थाना, खगड़िया
पत्रकार आर.एम.पी. मधुर को सुरक्षात्मक संकट होने पर जिला पुलिस सुरक्षा देगी: नगर थाना, खगड़िया… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार खगड़िया सांसद चौ. महबूब अली कैसर के सांसद निधि योजना में हुई महाघोटाले के विरुद्ध 75 वर्षीय बिहार के वरिष्ठ पत्रकार सह अध्यक्ष आर.एम.पी. मधुर (खगड़िया निवासी) द्वारा माननीय पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दर्ज कराने के बाद अपनी सुरक्षा हेतु प्रेषित सूचना के आलोक में आरटीआई अन्तर्गत कृत कार्रवाई की मांग डीआईजी बेगूसराय से विगत दिनों की गई र्थी। इस पत्र के आलोक में एसपी खगड़िया को प्रेषित पत्र का हवाला देते हुए कार्रवाई करने व सूचना ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
आवेदक मधुर ने बताया कि एसपी अमितेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए मुख्यालय डीएसपी को 13.7.21 तक आवेदक मधुर को जवाब भेजने का सख्त निर्देश दिया।
बताया गया है कि नगर थाना खगड़िया द्वारा प्रेषित पत्र ज्ञापांक 775/21 दिनांक 10.7.2021 को पंजीकृत डाक से पत्र भेजकर पत्रकार मधुर को आश्वस्त किया गया है कि सुरक्षा मुहैया जिला सुरक्षा समिति के सम्यक विचारोपरान्त उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन किसी भी प्रकार की सुरक्षात्मक संकट होने पर थाना स्तर से सुरक्षा उपलब्ध कराया जायेगा।
पत्रकार मधुर ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रहित में भ्रष्टाचार के खिलाफ, घोटाले की जांच पड़ताल सीबीआई या निगरानी विभाग से कराने की मांग मा. न्यायालय से की है। लेकिन माफिया तंत्र उन्हें मार कर या डरा धमकाकर इस मामले को वापस कराने की साजिश में लिप्त है।
अतः आवश्यकतानुसार सुरक्षा की मांग की गई, लेकिन वे न तो पुलिस के विरोधी हैं और न तो सरकार के कामकाज में बाधा बनना चाहते है।
नगर थाना द्वारा लिखित आश्वासन से पत्रकार मधुर को विश्वास हो गया है कि यदि कोई षड़यंत्रकारी उनपर जानलेवा हमला करने का दुस्साहस करता है, तो खगड़िया पुलिय खामोश नहीं रहेगी।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…