जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक संपन्न्न… खनन नीति व ट्रक मालिकों की समस्याओं पर हुई समीक्षा – शिवराज यादव
जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक संपन्न्न… खनन नीति व ट्रक मालिकों की समस्याओं पर हुई समीक्षा – शिवराज यादव…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज सोमवार 20.7.2021 को ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष शिवराज यादव की अध्यक्षता एवं सचिव मनोज चैरसिया के संचालन में संपन्न हुआ।
बैठक में एसोसिएशन मिडिया प्रभारी अमरीश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय ट्रक संगठन की मुहिम पिछले 15 जुलाई से जिसका माल उसी का हमाल (मजदूरी) का समर्थन करते हुए 1 अगस्त 2021 से खगड़िया में भी लागू किया जाएगा। हमाल नीति के तहत ट्रक बाले से लोडिंग-अनलोडिंग,डाला, गद्दी,मुंसियाना, धर्मकांटा आदि खर्च वहन नही करना पड़ेगा। इसके प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
बैठक में सरकार के खनन नीति के त्रुटि में खनन नीति में अवैध खनन के जिम्मेदार खनन पट्टेधारी और सक्षम पदाधिकारी पर कार्रवाई व सख्त सजा सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट में मुकदमा दर्ज खगड़िया संगठन द्वारा किया जाएगा।
विदित हो कि यह भी तय हुआ कि खगड़िया खनन पदाधिकारी द्वारा नियमपूर्वक परिचालन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया जाएगा।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि संगठन का समय की मांग है। संगठन का विस्तार करने के लिए गांधी पार्क बलुआही खगड़िया में 1 अगस्त 2021 को बैठक का किया किया जाएगा।
बैठक में रितेश चैरसिया,सुधीर महतो,राणा कुमार, चंद्रदेव चौरसिया,कुंदन यादव,जवाहर चैरसिया,ललन कुमार आदि सदस्य गण उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…