खगड़ियाः वार्ड 13 में आयेाजित कोविड-19 मेगा वैक्सीनेशन शिविर रहा सफल … 18 प्लस व 45 प्लस लोगों ने उत्साह पूर्वक लिया कोविड टीका – मृदुला साहू/वार्ड पार्षद

खगड़ियाः नप क्षेत्र के वार्ड 13 में आयेाजित कोविड-19 मेगा वैक्सीनेशन शिविर रहा सफल … 18 प्लस व 45 प्लस लोगों ने उत्साह पूर्वक लिया कोविड टीका – मृदुला साहू/वार्ड पार्षद… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 पर शुक्रवार को मेगा कैंप का आयोजन कर 18 प्लस व 45 प्लस के लोगों को वैक्सीन लगाया गया। टीकाकरण केंद्र पर स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमति मृदुला साहू, नितिन कुमार ‘चुन्नु’ व स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया। मेगा कैंप में वार्ड पार्षद मृदुला साहू, नीतीन कुमार ष्चुन्नुष्, कुमार शानु, युवराज कुमार, कन्हैया साहू सहित अन्य चिकित्सकों व पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान देखने को मिला। केंद्र पर आधार कार्ड के माध्यम से ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर 18 प्लस के युवाओं व 45 प्लस के लोगों को सुविधाजनक ढंग से कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया है। वहीं वार्ड पार्षद मृदुला साहू द्वारा वैक्सीन के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागृत करते देखा गया। साथ ही उनके द्वारा लोगों का तापमान जाँच कर वैक्सिनेशन कार्य में सहयोग किया गया। वैक्सीन लेने के क्रम में लोग इस कैम्प को यादगार बनाने के लिए तस्वीर खींचवा रहे थे, जो काफी आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कैम्प के माध्यम से लोगों ने उत्साह पूर्वक वैक्सीन लिया है।
केंद्र पर उपस्थित मृदुला साहू ने बताया कि, वार्ड के सभी लोगों ने उत्साह पूर्वक मेगा कैंप में सहयोग किया है। जिससे वार्ड संख्या 13 में 18 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन 180 से अधिक का लक्ष्य पूरा किया गया है। आज के कैम्प की सफलता का श्रेय हमारे वार्ड के युवा नागरिकों को जाता है तथा हमारे प्रतिनिधि मंडल के व्यापक प्रचार-प्रसार का नतीजा रहा कि, आज हमारे केंद्र पर वैक्सीन कम पड़ गया।
वहीं नितिन कुमार चुन्नु ने बताया कि, आज मैंने भी अपने परिवार व समाज के लोगों के साथ कोविड-19 से सुरक्षा हेतू टीकाकरण प्राप्त किया।
टीकाकरण हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। यह खुद के साथ-साथ पूरे परिवार और समाज को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए कारगर है। उन्होंने आम जनता से अनुरोध करते हुए आगे कहा कि, बगैर किसी के झांसे में आए अपना टीका प्राप्त करें और समाज को कोरोना मुक्त बनाने की श्रृंखला में अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करें।
वहीं कन्हैया कुमार एवं पिंटू कुमार ने बताया कि, केम्प के एक दिन पूर्व से ही हम सभी मिलकर वार्ड में अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण कराने हेतु प्रचार-प्रसार के माध्यम से एवं विविध शोसल मीडिया प्लेटफार्म से अन्य लोगों को जागरूक करने की अपील की थी। ताकि 18 प्लस छात्र-छात्राओं के अभिभावक साहित कोई भी वार्डवासी टीका से वंचित ना रह सके। हमें खुशी है कि हमारा प्रयास सार्थक रहा है।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close