परबत्ताः MLA डा. संजीव ने तीन Oxygen Concentrator सदर अस्पताल के लिए DM आलोक रंजन को सौंपा… अन्दर पढ़ें Oxygen Concentrator की उपयोगिता —
आप देख रहे हैं शोषित पीड़ित जनता की आवाज कोसी एक्सप्रेस
परबत्ताः MLA डॉक्टर. संजीव ने तीन Oxygen Concentrator सदर अस्पताल के लिए DM आलोक रंजन को सौंपा... खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज बुधवार 2 जून को परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने जिलेवासियों की कोरोना इलाज हेतु तीन 10एलटीएस पर मिनट क्षमता वाला ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खगड़िया सदर अस्पताल हेतु डीएम आलोक रंजन को प्रदान किया।
मालूम हो कि डॉक्टर संजीव ने डीएम से जिले में कोरोना की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकरी प्राप्त करते हुए कहा कि अभी तक 8 वेंटिलेटर अस्पताल में बंद पडे़ है, पीड़ित मरीजों को इन वेंटिलेटर से लाभ नहीं मिल पाया है। डॉक्टर संजीव ने डीएम को बताया कि सदर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पाइपलाइन भी नहीं लगा हैं और अब तक ICU भी नहीं चालू हो पाया हैं।
इस मामले पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग तक नहीं दी जा रही है। जबकि बिहार कोरोना की लड़ाई से जीत रहा है तथा लगातार संक्रमितों की संख्या घट रही हैं। संक्रमित लोग अधिक से अधिक संख्या में ठीक होकर लोग घर लौट रहे हैं। वैक्सीनेशन की संख्या लगातार बढ़ रही है। सभी स्तरों पर वैक्सीनेशन कार्य हो रहा है। कोरोना योद्धा अपनी जिम्मेदारियों को वेखूबी निभा रहे हैं।
डॉक्टर संजीव ने कहा कि बिहार को कोरोना से लड़ाई जीतकर नया मुकाम हासिल करना है। उन्होनंें लोगों से अनुरोध किया है कि मास्क को जरूर पहनें और बहुत ही जरूरी कार्य होने पर ही आप घर से बाहर निकलें । हमें करोना की अगली वेव के लिए पहले से पूर्णतः तैयार रहना हैं।
विदिद हो कि पूर्व में भी डॉक्टर संजीव द्वारा खगड़िया सदर अस्पताल में वेंटिलेटर मशीन दिया गया था । वही करोना योद्धाओं के लिए मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध कराया गया था।
अंत में विधायक ने प्रेस को बताया कि डीएम आलोक रंजन घोष एवं समस्त संबंधित अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की भूमिका सराहनीय दिखी है। धन्यवाद
What is Oxygen Concentrator: देश में कोरोना की दूसरी लहर का भीषण कहर जारी है. ऐसे में तमाम राज्य ऑक्सीजन की किल्लत का सामना भी कर रहे हैं. ऐसे में ऑक्सीजन सिलेंडर की भी बड़े पैमाने पर कमी सामने आ रही है. इसकी जगह ऑक्सजीन कंसंट्रेटर (oxygen concentrator) की मांग बढ़ रही है, जिसका खास तौर पर होम आइसोलेशन में मौजूद मरीजों और ऑक्सीजन की कमी का सामने कर रहे अस्पतालों में इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि ऑक्सजीन कंसंट्रेटर क्या होता है और यह कैसे काम करता है.
यह कैसे काम करता है ?
ऑक्सजीन कंसंट्रेटर एक मेडिकल डिवाइस है, जो आसपास की हवा से ऑक्सीजन को एक साथ इकट्ठा करता है. पर्यावरण की हवा में 78 फीसदी नाइट्रोजन और 21 फीसदी ऑक्सीजन गैस होती है. दूसरी गैस बाकी 1 फीसदी हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इस हवा को अंदर लेता है, उसे फिल्टर करता है, नाइट्रोजन को वापस हवा में छोड़ देता है और बाकी बची ऑक्सीजन मरीजों को उपलब्ध कराता है.
एक मिनट में कितनी ऑक्सीजन दे सकता है कंसंट्रेटर?
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अलग-अलग क्षमता के होते हैं. छोटे पोर्टेबल कंसंट्रेटर एक मिनट में एक या दो लीटर ऑक्सीजन मुहैया करा सकते हैं, जबकि बड़े कंसंट्रेटर 5 या 10 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन सप्लाई की क्षमता रखते हैं. इनसे मिलने वाली ऑक्सीजन 90 से 95 फीसदी तक शुद्ध होती है. लेकिन अधिकतम रेट से सप्लाई करने पर शुद्धता में कुछ कमी आ सकती है.कंसंट्रेटर्स में ऑक्सीजन सप्लाई को रेगुलेट करने के लिए प्रेशर वॉल्व लगे होते हैं. WHO द्वारा 2015 में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक कंसंट्रेटर को लगातार काम करने के लिए डिजाइन किया जाता है, जिससे लगातार लंबे समय तक ऑक्सीजन सप्लाई कर सके. (साभार )
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक