IMA खगड़िया शाखा अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी डॉ प्रेम शंकर, उपाध्यक्ष डा.एसजेड रहमान तथा सचिव  डॉ शैलेंद्र कुमार को सौंपी गई … बेगूसराय आईएमए और खगड़िया आईएमए को एकजुट होकर नई ताकत बनकर समाज की सेवा में सदा तत्पर रहना है- डा. रंजन चौधरी , सचिव

IMA खगड़िया शाखा अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी डॉ प्रेम शंकर, उपाध्यक्ष डा.एसजेड रहमान तथा सचिव  डॉ शैलेंद्र कुमार को सौंपी गई … बेगूसराय आईएमए और खगड़िया आईएमए को एकजुट होकर नई ताकत बनकर समाज की सेवा में सदा तत्पर रहना है- डा. रंजन चौधरी , सचिव…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानसार कल 11 अप्रैल  2021 को स्थानीय एक निजी हाॅटल में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन,खगड़िया शाखा की महत्त्वपूर्ण बैठक हुइ जिसमें आईएमए के नए अध्यक्ष सर्जन डॉ प्रेम शंकर, उपाध्यक्ष डा. एसजेड रहमान, सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार, उपसचिव डा. नरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष डा. अर्णव आलोक सर्वसम्मति से सत्र 2021 2022 के लिए मनोनीत किये गये। इस अवसर पर आईएमए के तमाम सदस्यों ने खेल कमिटी और सांस्कृतिक कमिटी का भी गठन किया गया है जिसमें खेल कमिटी में डा. प्रेम कुमार व डा. सुनील कुमार तथा सांस्कृतिक कमिटी में डा. राहुल एवं डा. रितुराज को जिम्मेवारी दी गई।
मालूम हो कि आईएमए संरक्षक पद पर डा. अशोक कुमार, डा. आरके तुल्स्यान, डा. एसके पंसारी, डा. पवन कुमार, डा. केके सिंह मनोनीत हुए तथा कानुनी सलाहकार कमिटी में डा. संजय कुमार, डा. राकेश कुमार, डा. योगेश , डा. प्रभात, डा. आरएन जैन, डा. वर्षा, डा. टिवींकल, डा. प्रिया के नामों की उद्घोषणा की गई।
उक्त कार्यक्रम में बेगूसराय आईएमए सचिव डॉ रंजन कुमार चौधरी को मुख्य अतिथि के रूप आमन्त्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. रंजन चौधरी ने कहा कि बेगूसराय आईएमए और खगड़िया आईएमए को एक साथ मिलकर नई ताकत बनकर समाज की सेवा में सदा तत्पर रहना है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी जिले बेगूसराय की तरह खगड़िया में भी एक अच्छा आईएमए का अपना स्थापित हो। इसके लिए मौजूद सभी डाक्टरों ने अपनी सहमति जताई।
मुख्य अतिथि डा. रंजन ने कहा कि बेगूसराय आईएमए का सहयोग इस Zone को कमअमसवच करने के लिए हमेशा सकारात्मक रुप में रहेगा।
इस अवसर पर खगड़िया आईएमए के सुप्रसिद्ध चिकित्सक पूर्व अध्यक्ष डॉ के के सिंह और सचिव प्रेम कुमार ने अपना सहयोग हमेशा बनाएं रखने की बात कही ।
इस अवसर पर शामिल ओम् हाॅस्पीटल के  संस्थापक सह सर्जन डा. पवन ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश सहित पूरे देश में समस्त चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका अत्यन्त सराहनीय और अनुकरणीय रही है। इसके बावजूद चिकित्सकों को कभी कभी असामाजिक तत्त्वों का शिकार भी होना पड़ा है। लेकिन हम सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में अपना जीवन समर्पित करने का अटल संकल्प हमेशा कायम रखना है।
बताया गया है कि आईएमए खगड़िया की इस सम्मानजनक महत्त्वपूर्ण आयोजन में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डा. अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह प्रयासी भी उपस्थित थे। सीएस अजय कुमार सिंह ने आईएमए खगड़िया के सभी मनोनीत सदस्यो को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पीड़ित लोगों की सेवा करना हम डाक्टरों का पुनीत कर्तब्य है।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close