खगड़ियाः ऑल स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट तेलिहार द्वारा आयोजित आठ दिवसीय फाइनल मैच का हुआ रोमांचक समापन …झिमा टीम ने तेलिहार टीम को हराकर कप पर जमाया कब्जा…. ‘‘खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होती है-परमानंद सिंह

खगड़ियाः ऑल स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट तेलिहार द्वारा आयोजित आठ दिवसीय फाइनल मैच का हुआ रोमांचक समापन ...झिमा टीम ने तेलिहार टीम को हराकर कप पर जमाया कब्जा….
‘‘खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होती है-परमानंद सिंह/

, न्यू कोशी हाॅस्पीटलखगड़िया-बेलदौर /कोशी एक्सप्रेस/ ‘‘खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होती है। क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है और उनका मानसिक विकास भी होता है। मैं हमेशा खिलाड़ियों की मदद करता हूं और आगे भी करता रहूँगा। खेल को बढ़ावा देने के लिए यथासंभव मदद के लिए प्रयासरत हूँ।’’ उक्त बातें बेलदौर  प्रखंडनतर्गत तेलिहार पंचायत के हाई स्कूल मैदान में ऑल स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट तेलिहार द्वारा आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आखरी दिन मैच उद्घाटन व पुरुस्कार वितरण के मौके पर तेलिहार पंचायत के भावी मुखिया उम्मीदवार प्रत्याशी व न्यू कोशी हाॅस्पील के संस्थापक परमानंद सिंह ने उद्घाटन के अवसर पर कहा।
मालूम हो कि कल दिनांक 8 अप्रैल  2021 को फाइनल मैच तेलिहार व झिमा (सोनमनकी खगड़िया) के बीच खेला गया। वहीं इस फाइनल मैच का भी उद्घाटन परमानन्द सिंह (भावी मुखिया उम्मीदवार ग्राम पंचायत तेलिहार) ने फीता काट कर मैच का शुभारंभ किया। वहीं मुख्य अतिथि जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जदयू प्रकाश सिंह, जन अधिकार पार्टी के युवा प्रदेश महासचिव निलेश कुमार यादव, जदयू नेता आनंदी प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, स्थानीय निवासी महादेव प्रसाद सिंह, चंदेश्वरी प्रसाद सिंह , मनोज प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार सिंह, अनिरुद्ध सिंह , दरोगी सिंह, संतोष सिंह, राजेश कुमार, पांडव कुमार, मृत्युंजय कुमार, विकास कुमार, रुपेश कुमार, शिशुपाल कुमार, प्रमुख कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष साहेब कुमार, अंकुश कुमार, सचिव गुलशन कुमार एवं *ऑल स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट तेलीहार* कमिटी सदस्य सहित क्रिकेट प्रेमी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
विदित होकि हाई स्कूल मैदान मेेंऑल स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच झिमा बनाम तेलिहार के बीच खेला गया। झिमा कीे टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए झिमा के टीम ने 20 ओवर मैं 8 विकेट खो कर 186 रन बनाए.. जिससे रजनी ने 44 रन नीरज 34 रन अनिकेत 22 रन के शानदार पारी खेला। वहीं रन का पीछा करने उतरे तेलिहार के टीम ने 20 ओवर मे 8 विकेट खो कर 120 रन ही बना सके..जिससे तेलिहार टीम के कप्तान विक्रम ने 40 रन शंभू 22 रन साहेब 10 रन बनाए. झिमा के टीम 66 रन से मैच जीत लिया.. जिसमें झिमा के तरफ से रजनी को मेन ऑफ दी मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया.. वही नीरज को मैन ऑफ दी सीरीज से नवाजा गया।
आल स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि प्रथम दिन भी मैच क्रिकेट मैच का उद्घाटन तेलिहार पंचायत के भावी मुखिया उम्मीदवार परमांनद सिंह ने सभी खिलाड़ियों का परिचय कर किया था।
तेलिहार पंचायत के भावी मुखिया उम्मीदवार प्रत्याशी व न्यू कोशी हाॅस्पील के संस्थापक परमानंद सिंह ने पुरुस्कार वितरण पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ‘‘खेल में हार जीत लगी रहती है’’ उन्हेांने कहा कि आगे भी आॅल स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन करेगी जिससे तेलिहार सहित जिले के खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा और खेल क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकेंगे।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close