नई दिल्लीः मिथिला नवयुवक संघ समिति के सौजन्य से 10 दिवसीय पांचवा नवाह संकीर्तन महायज्ञ का हुआ आयोजन …हरे राम-हरे राम… राम राम-हरे हरे… हरे कृष्ण-हरे कृष्ण… कृष्ण कृष्ण हरे-हरे महांमत्र से गुंजायमान हुआ वातावरण

नई दिल्लीः मिथिला नवयुवक संघ समिति के सौजन्य से 10 दिवसीय पांचवा नवाह संकीर्तन महायज्ञ का हुआ आयोजनहरे राम-हरे राम… राम राम-हरे हरे… हरे कृष्ण-हरे कृष्ण… कृष्ण कृष्ण हरे-हरे महांमत्र से गुंजायमान हुआ वातावरण—

दीपक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट
नोयडा/कोशी एक्सप्रेस/ ई-35, सैक्टर-7 नोयडा स्थित श्रीश्री 1018 श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में मिथिला नवयुवक संघ समिति के सौजन्य से 10 दिवसीय पांचवा नवाह महायज्ञ का अयोजन दिनांक 16 मार्च 2021 से आरंभ और आज 26 मार्च 2021 को पूर्ण आहूति के साथ यज्ञ का समापन हुआ।
संस्थापक दिलीप कुमार यादव (मधुवनी, बिहारी निवासी) व व्यवस्थापक राजेश सिंह ने हमारे दिल्ली संवाददाता दीपक कुमार सिन्हा को बताया कि यह पांचवा नवाह संकीर्तन महायज्ञ की शुरुआत बीते 16 मार्च को भव्य कलश शोभा यात्रा निकालने के साथ की गई। विद्वान पंडितों द्वारा लगातार 10 दिनों तक सुबह सु 8 बजे से लेकर 11.30 तक सुंदर कांड व 12.30 बजे से महा नवाह आरंभ हुआ और दर्जनों पंडित द्वारा श्री राम चरित मानस पाठ व प्रवचन किया गया था। बताया गया है कि 26 मार्च तक चलने वाले संकीर्तन के समापन पर पूर्णाहुति और कल 27 मार्च को विशाल भंडारा आयोजन किया जाएगा। ।
मालूम हो कि अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी संकीर्तन से आसापास के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल बन गया है। ई-35, सैक्टर-7 नोयडा सहित आसपास के अनेक स्थानों से श्रद्धालु आयोजित नवाह संकीर्तन महायज्ञ में भाग ले रहे है।
आयोजकों ने बताय कि इसकी तैयारी कई दिनों से की जा रही थी। यज्ञ के पावन अवसर पर अन्य जिलों से साधु संतों का आगमन हुआ है। यज्ञ कुंड में यज्ञाचार्य के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि प्रज्ज्वलित होते ही मंदिर प्रांगण समेत आसपास के गांवों का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय प्रतीत होने लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि  इस यज्ञ को जन कल्याण के लिए किया जा रहा है। जिसमे स्थानीय लोगों  के साथ साथ पुरे महल्ले वासियों  का सहयोग प्राप्त हुआ  है। ।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close