खगड़िया/ राज्य स्तरीय संघ के आह्वान पर जिले के सभी कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल से विभाग का कामकाज हुआ ठप्प… आरटीपीएस , लोक शिकायत सहित कई कार्यालयों के महत्त्वपूर्ण कायों पर लगा विराम…
खगड़िया/ राज्य स्तरीय संघ के आह्वान पर जिले के सभी कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल से विभाग का कामकाज हुआ ठप्प… आरटीपीएस , लोक शिकायत सहित कई कार्यालयों के महत्त्वपूर्ण कायों पर लगा विराम…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज सेामवार 15 मार्च 2021 को राज्य स्तरीय संघ के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। जिससे आरटीपीएस , लोक शिकायत निवारण का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। जबकि अन्य कार्यालय में हड़ताल के कारण अधिकारी वर्ग काफी परेशाान देखे जा रहे हैं। विभिन्न कार्यालयों में काम कराने आये लोग बिना काम कराये ही बेरंग लौट रहे हैं। इधर कोसी काॅलेज के मैदान में कार्यपालक सहायक ने सभा का आयोजन कर सरकार विरोधी नारे लगाये साथ ही बीपीएसएम , बेल्ट्रोन के सचिव सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमरजीत कुमार भारती ने कहा कि जबतक हमारी आठ सूत्री मांगों पर सरकार विचार नहीं करती , तब तक आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। उपाध्यक्ष अमित कुमार हिटलर ने कहा कि बिहार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के निमित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओं को लागू नहीं किया जाता और पूर्वकालिक लंबित मांगों की पूर्ति नहीं होती हमलोग हड़ताल से वापस किसी भी सूरत में नहीं आ सकते। बताते चले कि जिले में करीब दो सौ की संख्या में कार्यपालक सहायक विभिन्न विभागों में कार्यरत है। जिनके हड़ताल पर चले जाने से ज्यादा परेशानी छात्रों को हो रही है। इधर जिला संघ के सचिव स्वर्णिम प्रभात ने कहा कि मंगलवार को सभी कार्यापालक सहायक भिक्षाटन का कार्यक्रम करेंगे।
मौके पर अविनाश कुमार, संजय कुमार, रौशन कुमार, रमेश कुमार, राहुल कुमार, कुणाल कुमार, अमित कुमार सहित दर्जनों कार्यपालक सहायक मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक