खगड़िया : नगर परिषद बोर्ड की विशेष बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 का संभावित आय – व्यय का आम बजट पारित…अनुमानित राशि एक अरब पच्चीस करोड़ चालीस लाख रुपए से पार्क निर्माण, जिर्णोद्धार व शहर का सौंदर्यीकरण सहित आमजन की सुविधा का रखा गया खास ख्याल – सीता कुमारी/नप सभापति
खगड़िया : नगर परिषद बोर्ड की विशेष बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 का संभावित आय – व्यय का आम बजट पारित—
अनुमानित राशि एक अरब पच्चीस करोड़ चालीस लाख रुपए से पार्क निर्माण, जिर्णोद्धार व शहर का सौंदर्यीकरण सहित आमजन की सुविधा का रखा गया खास ख्याल – सीता कुमारी/नप सभापतिखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज बुधवार 10 मार्च 2021 को स्थानीय नारायण मंडल सभागार में नगर परिषद बोर्ड की विशेष बैठक नगर सभापति सीता कुमारी की अध्यक्षता में नगर परिषद खगड़िया का वित्तीय वर्ष 2021-22 का संभावित आय – व्यय का आम बजट पारित करने के लिए रखी गई।
नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट एक अरब पच्चीस करोड़ चालीस लाख रुपए ( 1,25,40,00,000.00) का अनुमानित है। इस साल के बजट में शहर के सौंदर्यीकरण, पार्क निर्माण एवं जिर्णोद्धार और आमजन की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है।
शहर के सभी एस वार्डों में कच्ची गली निर्माण हेतु आठ करोड़ रुपए, सभी कच्ची नाली निर्माण के लिए नौ करोड़ रुपए,शहर के सभी वार्डों में सड़क एवं गली के जीर्णोद्धार के लिए बारह करोड़ रुपए,सभी वार्डों के नाला जीर्णोद्धार के लिए दो करोड़ रुपए, स्ट्रीट लाइट के लिए दो करोड़ पचास लाख रुपए, हाईमस्क लाइट के लिए दो करोड़ रुपए , जननायक कर्पूरी जी राष्ट्रपिता गांधी जी,अम्बेडकर जी एवं अन्य महापुरषों का प्रतिमा का सौंदरयीकरण के लिए तीस लाख रुपए,शहर में लगे हाई मास्क लाइट मरम्मती के लिए एक करोड़ रुपए,पार्क सौंद्रियकरण के लिए एक करोड़,घाट निर्माण के लिए एक करोड़, , आधुनिक शवदाह गृह निर्माण के लिए छः करोड़ रुपए, मुक्तिधाम कब्रिस्तान ,सरकारी जमीन का घेराबंदी और सौंदर्य करण के लिए एक करोड़ रुपए,जिम निर्माण के लिए एक करोड़,पार्किंग स्थल निर्माण के लिए एक करोड़,बस स्टैंड निर्माण के लिए दस करोड़ रुपए,खेल कूद प्रोत्साहन एवं पुस्तकालय के पचास लाख रुपए,थोक एवं फुटकर विक्रेताओं को सुव्यस्थित करने हेतु स्थाई/ अस्थाई वेंडिंग जोन निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए, शहरी गरीब के लिए आवास निर्माण के लिए आठ करोड़ रुपए,नगर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए पांच करोड़ रुपए,जल जीवन हरियाली के लिए एक करोड़ दस लाख रुपए, शहर के सभी वार्डों में चबूतराध्सामुदायिक भवनध्अन्य भवन निर्माण हेतु तीस करोड़ रुपए, वेतन और मजदूरी भुगतान के लिए पांच करोड़ पचास लाख रुपए,शहर के अंदर स्ट्रीट लाइट और हाई मास्क लाइट के बिजली भुगतान के लिए एक करोड़ रुपए,सफाई कार्य में लगे वाहन के मरम्मतीध्डीजलध्पेट्रोल के व्यय के लिए एक करोड़ रुपए,सफाई कार्य के लिए डस्टबिन खरीद,ट्रेक्टर डाला ,फोंगिंग मशीन,केमिकल खरीद आदि के लिए दो करोड़ रुपए,शहर के प्रमुख चैराहों पर सुरक्षा के दृष्टकोण से सी०सी ०टी वी कैमरा लगाने के लिए तीस लाख रुपए,ठोस अवशिष्ट एवं कचड़ा प्रबंधन के लिए तीन करोड़ , कचड़ा रख रखाव ध्घेरा बंदीध् संयत्र स्थापित करने के लिए जमीन खरीद के लिए पांच करोड़ रुपए,निकाय कर्मियों के भविष्य निधि और टैक्स भुगतान के लिए एक करोड़ पचास लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से
उपसभापति श्री सुनील कुमार पटेल कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजीव कुमार गुप्ता सदस्य सशक्त स्थाई समिति पूनम कुमारी आफरीन बेगम चंद्रशेखर कुमार पार्षद जितेंद्र कुमार ,रणवीर कुमार, सोहन कुमार चैधरी,विजय यादव,हेमा भारती उर्मिला देवी, रिंकी देवी, मृदुला साहू ,सरोजिनी देवी, शिवराज यादव कमली देवी लूसी खातून ,अजय चैधरी , रूपा कुमारी बबीता देवी, नगर प्रबंधक राजीव कुमार झा, प्रधान सहायक जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक