खगड़ियाः अच्छी खबर: भाजपा नेता संजय खंडेलिया की पहल से मंत्री सम्राट चौधरी ने सड़क निर्माण का गतिरोध किया दूर …राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक अर्थात स्टेशन रोड जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का मार्ग हुआ प्रशस्त…
खगड़ियाः अच्छी खबर: भाजपा नेता संजय खंडेलिया की पहल से मंत्री सम्राट चौधरी ने सड़क निर्माण का गतिरोध किया दूर …राजेंद्र चैक से बखरी बस स्टैंड तक अर्थात स्टेशन रोड जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का मार्ग हुआ प्रशस्त…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने खगड़ियावासियों को इस खुशी की खबर से अवगत कराया है।
श्री खंडेलिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी उपलब्ध कराया है कि नगर की अति महत्वपूर्ण सड़क राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक अर्थात स्टेशन रोड के उन्नीयकरण एवं जीर्णोद्धार का कार्य नगर विकास विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के बीच बीते एक साल से लटका हुआ था। इस समस्या के आलोक में उन्होंने विगत दिनों पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर इस सड़क के निर्माण में आए गतिरोध को दूर करने का आग्रह किया था । उन्होंने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि खगड़िया से जुड़ी किसी भी समस्या के प्रति सम्राट चौधरी विशेष रूप से चिंतित रहते हैं। जब इस बात की जानकारी खंडेलिया द्वारा दी गई तो मंत्री सम्राट चैधरी अविलंब सक्रिय होते हुए और तत्काल दोनों विभागों के प्रधान सचिव से फोन पर बात कर और पत्र के माध्यम से इस सड़क के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कराने का निर्देश विभाग को दिया और इस पहल का सार्थक परिणाम सामने आया। सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ।
खंडेलिया ने बताया कि उन्हें माननीय मंत्री सम्राटजी की ओर की से प्रेषित पत्र प्राप्त हुआ जिसके माध्यम से उन्होंने सूचित किया कि राजेंद्र चैक से बखरी बस स्टैंड तक जाने वाली सड़क यानी स्टेशन रोड का निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग खगड़िया द्वारा किया जायेगा ।
भाजपा नेता संजय खंडेलिया ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि खगड़िया के जनसरोकार से जुड़े गंभीर मुद्दों पर मंत्री सम्राट की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से नगरवासी गदगद हंै और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे अपने राजनैतिक जीवन में और सर्वोच्च स्थान प्राप्त करंे ताकि इस पिछड़े हुए जिले को समग्र विकास संभव हो सके।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक