खगड़ियाः  इंडियन पब्लिक स्कूल प्रागंण में विधायक छत्रपति यादव का प्राइवेट स्कूल एसो. ने स्वागत समारोह आयोजित कर किया हार्दिक अभिनंदन… एसोसिएशन की ओर से जनहित में पांच सूत्री मांगों का मेमोरेण्डम विधायक को दिया गया- विकास कुमार

 खगड़ियाः  इंडियन पब्लिक स्कूल प्रागंण में विधायक छत्रपति यादव का प्राइवेट स्कूल एसो. ने स्वागत समारोह आयोजित कर किया हार्दिक अभिनंदन… एसोएिशन की ओर से जनहित में पांच सूत्री मांगों का मेमोरेण्डम विधायक को दिया गया- विकास कुमार

पुरुषोत्तम कुमार की रिपोर्ट-
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत शुक्रवार (18.12-2020) को स्थानीय गुलाबनगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल प्रागंण में नवनिर्वाचित खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव का प्राइवेट स्कूल एसो. ने स्वागत समारोह आयोजित कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
बताया गया है कि स्वागत अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता इंडियन पब्लिक स्कूल निदेशक सह प्राइवेट स्कूल एसो., खगड़िया अध्यक्ष विकास कुमार सहित सचिव एन कुमार ने संयुक्त रुप से की। वहीं मंच संचालन श्रवण कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष डा. दीपक कुमार, संरक्षक गोपी कृष्णा द्वारा की गई।
मालूम हो कि इस अवसर पर विधायक छत्रपति यादव ने प्राइवेट स्कूल एसो. के सदस्यों, शिक्षकों, अभिभावकों सहित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षण -संस्थाओं को कोरोना के नाम पर अब बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है, जब विधानसभा चुनाव 2020 कराया जा सकता है, सरकारी कार्यालयों मे समस्त विकास संबंधि कार्यों की संचिकाएं दौड़ सकती हैं, जनसंभाएं हो सकती हैं, तो फिर छात्र-छात्राओं को स्कूल -काॅलेज, कोंचिंग संस्थान में पढ़ने का अवसर क्यों नहीं दिया जा सकता है ? उन्होंने आगे कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं, जनता-जनार्दन का विश्वास कायम रखना उनका परंम कत्तव्र्य है। विधासक महोदय ने वायदा किया कि वे प्रदेश की इस पीड़ा का इजहार सदर में करते हुए राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे कि कोरोना महामारी के सभी मापदण्डों का अनुपालन कते हुए शिक्षण संस्थानों को सुचारु ढंग से प्रारंभ करने की अनुमति दी जाये।
स्वागत अभिनंदन समारोह में एसोसिएशन की ओर से पांच सूत्री मांगों की मेमोरेण्डम सौंपी गई।
इस अवसर पर छात्र नेता रजनीकांत सहित संगठन प्रभारी बबलू कुमार सिंह, सह सचिव अभिषेक कुमार, मीडिया प्रभारी अमित कुमार, मुकेश सिंह, डा. रोहित शर्मा, रविन्द्र पोद्दार, मृत्युजंय कुमार, जीवन कुमार, पवन कुमार पटेल, अमर कुमार, ब्रजेश कुमार, सुशील कुमार, जितेन्द्र कुमार जीत, ईश्वरचन्द्र, भरत कुमार जोशी, विधानंद साव, सिकन्दर कुमार सिंह, जनार्दन बाबू, हर्षवर्धन कुमार, राजीव कुमार, रविन्द्र राज यादव, मिथुन कुमार, मनोहर चैधरी, सुनील कुमार, रामनंदन कुमार, श्याम कुमार, सुधीर सिंह, प्रियदर्शी, पप्पू कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक एवं निदेशक उपस्थित थे।
            विदित हो कि कोरोना संक्रमण की गति धीमी होने से विगत शुक्रवार को काइसिस मैनेजमेंट गुप्र बिहार की बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रेस को बताया कि राज्य के स्कूल काॅलेज, कोचिंग संस्थानों को आगामी 4 जनवरी 2021 को नवीं से बारवीं तक तथा काॅलेज में अंतिम वर्ष की क्लास चलेंगी तथा 18 जनवरी 2021 से नर्सरी व आठवीं तक की पढ़ाई शुरु करने की घोषणा की गई। लेकिन इसके लिए सरकार द्वारा जारी मापदण्डों का अनुपालन (सामाजिक दूरी व मास्क) करना अनिवार्य होगा।

 

 

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close