
खगड़िया: महापुरुषों की लगेगी प्रतिमा एवं बनेगा भव्य प्रवेश द्वार… क्षतिग्रस्त पड़े टाऊन हॉल को तोड़कर बनाया जाएगा मॉडल टाउन हॉल- अर्चना कुमारी, नगर सभापति
खगड़िया: महापुरुषों की लगेगी प्रतिमा एवं बनेगा भव्य प्रवेश द्वार… क्षतिग्रस्त पड़े टाऊन हॉल को तोड़कर बनाया जाएगा मॉडल टाउन हॉल- अर्चना कुमारी, नगर सभापति
खगड़िया l/ कौशी एक्सप्रेस/ बीते मंगलवार को नगर परिषद खगड़िया कार्यालय में नगर सभापति अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार एवं सभी शसक्त स्थाई सदस्यों के साथ मिलकर नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्य की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यों को लेकर विशेष वार्ता की गई। बैठक के उपरांत प्रेस को संबोधित करते हुए नगर परिषद खगड़िया की सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि नगर परिषद खगड़िया के 10 प्रमुख जगहों पर महापुरुषों के नाम पर प्रवेश द्वार एवं उनकी प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव आया था जिसकी मंजूरी दी गई। आगे उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत 39 वार्डों में जल जमाव की समस्या समाधान के लिए 50 सोख्ता का निर्माण करवाया जाएगा, 39 वार्डों में बंद पड़े कुआं का उगाही, जीर्णोधार एवं सौन्दीर्यकरण करवाया जाएगा।
सभी वार्डो में सार्वजनिक स्थलों पर कुल 70 चापाकल लगवाया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि कुल 20 चौक-चौराहों पर CCTV कैमरा लगवाया जायेगा, आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए 5 खेल मैदान में जिम अधिष्ठापन किया जाएगा, 40 सार्वजनिक स्थानों पर हाईमास्क लाईट, 10 चौक-चौराहों पर LED लाईट बोर्ड लगवाया जायेगा।जिसके बाद उन्होंने बताया कि नगर परिषद के आमजनों के सुविधा हेतु एक एंबुलेंस खरीदा जाएगा एवं लावारिस लाश के दाह संस्कार हेतु शव रखने वाला 02 इलेक्ट्रिक ऐसी बॉक्स खरीदा जायेगा। धूल से बचाव हेतु सड़कों पर पानी छिड़काव के लिए पानी का फुहारा मारने वाली गाड़ी खरीदने की खरीद की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि नगर परिषद के क्षतिग्रस्त पड़े टाऊन हॉल को तोड़कर उसी स्थान पर मॉडल टाउन हॉल का निर्माण करवाया जाना सुनिश्चित किया गया है।बैठक में नगर सभापति अर्चना कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार, उप सभापति शबनम जवीन, सशक्त स्थाई समिति सदस्य मीना देवी, शकुन्तला देवी, गुलशन कुमार, जवाहर लाल यादव, श्री प्रणव कुमार मौजूद थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*