खगड़िया : पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने किसानों के हित में खाद् और बीज कालाबाजारी के खिलाफ DM को दिया शिकायतपत्र …मेरा तथा मेरे परिजनों का जीवन जनता की सेवा में समर्पित है और रहेगा- पूनम देवी यादव
खगड़िया : पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने किसानों के हित में खाद् और बीज कालाबाजारी के खिलाफ DM को दिया शिकायतपत्र …मेरा तथा मेरे परिजनों का जीवन जनता की सेवा में समर्पित है और रहेगा- पूनम देवी यादवखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार खगड़िया की पूर्व सदर की पूर्व विधाय पूनम देवी यादव ने जिले में अप्रमाणित और नकली खाद- बीज की धड़ल्ले से कालाबाजारी और निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे किसानों से लेने के विरूद्ध जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है ।
मालूम हो कि पूर्व विधायक पूनम ने उक्त पत्र का प्रति सचिव, कृषि विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा है। जिसमें कहा कि बिहार सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि अनुज्ञप्तिधारी विक्रेता प्रमाणित खाद-बीज की बिक्री कर सकता है। साथ ही निर्धारित मूल्य पर बिक्री सुनिश्चित हो सके इसके लिए जिला स्तर पर अधिकारी को तैनात कर निगरानी करने का स्पष्ट आदेश है । फिर भी जिला में कालाबाजारी होती है तो इसका मतलब है कि कृषि पदाधिकारी के मिलीभगत से किसानों का शोषण हो रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
श्रीमती यादव ने प्रेस को बताया कि वे बिहार सरकार और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के सिपाही के तौर पर जनहित में चैकीदारी करती रहेंगी। कोई पदाधिकारी जनहित के सवाल पर अनदेखी और भ्रष्टाचार करेंगे तो खगड़िया की धरती पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक