बेगूसराय: पैगामे अमन कमिटि द्वारा गरीब, निःसहाय रोजेदारों, एवं दलितों के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए खाद्य सामग्री का किया गया वितरण: डा. संजय ईश्वर… इस महामारी संकट में सहायता करना ही विपदा की घड़ी में मानवता की पुकार है….डॉ रंजन कुमार चौधरी/हर्ट स्पेशलिस्ट
बेगूसराय: पैगामे अमन कमिटि द्वारा गरीब, निःसहाय रोजेदारों, एवं दलितों के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए खाद्य सामग्री का किया गया वितरण: डा. संजय ईश्वर… इस महामारी संकट में सहायता करना ही विपदा की घड़ी में मानवता की पुकार है….डॉ रंजन कुमार चौधरी/हर्ट स्पेशलिस्ट…
बेगूसराय/कोशी एक्सप्रेस/ कोरोना महामारी लगातार अपना कहर बरपा रहा है, परंतु बेगूसराय की धरती पर पैगामे अमन कमिटी पीडि़त लोगों की सेवा में दिनरात समर्पित है ।
मालूम हो कि पैगामे अमन कमिटी के सदस्यों को खबर मिली कि डंडारी प्रखंड के कटहरी पंचायत में बहुत सारे गरीब, दलित, महादलित समुदाय के लोग तथा निःसहाय रोजेदार हैं जिनको दोनों शाम का भोजन सही से नसीब नहीं हो पा रहा है। इस पीड़ा से त्रस्त लोगों के बीच पहुंचकर गंगा-जमुनी तहजीब, सामाजिक सौहार्द तथा समरसता का परिचय देते हुए 14.05.2020 को रमजान के इस पवित्र महीने में पैगामे अमन कमिटी सदस्यों द्वारा करीब 100 परिवारों को 15 दिनों का सूखा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। बताया गया है कि सूखा खाद्य सामग्री पैकेट में आटा, चावल, दाल, चना, आलू, प्याज,नमक तथा फेस मास्क सहित सेनेटाइजर आदि सामग्री थी। कहावट है कि डूबेते हुए लोगों को तिनका का सहारा मिलने से भी जिंदगी बच जाती है।
- कमिटी के सचिव व खगडि़या जिलान्तर्गत परबत्ता प्रखन्ड के डुमरी बुजुर्ग निवासी व बेगूसराय में अपनी चिकित्सीय सेवा दे रहे.डॉ रंजन कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भी संभावना भरा नजारा दिखाई दे रहा है। जब सारा देश अपने घरों में कैद होने को मजबूर है। वायरस जानलेवा है, ऐसे में जहां शहर के शहर लॉकडाउन हो गए हैं। चारों तरफ आवागमन बंद हुआ पड़ा है। ऐसी स्थिति में भी पैगामे अमन कमिटि के सदस्य बिना अपनी जान की परवाह किए जिले के अलग-अलग हिस्सों में जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाने में जुटे हुए हैं। वहाँ मौजूद लोगों को कोरोना के बारे में विस्तार से समझाया ।
- वहीं डॉ राहुल कुमार ने फेस मास्क तथा सामाजिक दूरियां के कोरोना में महत्व को समझाया। लोगों ने अपने कटहरी गांव में इस प्रकार के कार्यक्रम से अपनी प्रसन्नता जाहिर की।
- इस कार्यक्रम में पैगामे अमन कमिटी के संरक्षक तथा ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ संजय कुमार ईश्वर , डॉ नालिनी रंजन सिंह, अध्यक्ष मो अहसन, सचिव सह ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन कुमार चौधरी, मशहूर फिजिसियन डॉ राहुल कुमार, पी पी एस एम मंसूर आलम, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, विनोद पंडित, मुखिया परवेज आलम,पैक्स अध्यक्ष मो कैसर, सरपंच समाजसेवी परमानंद कुमार मो अरशद, वरुण कुमार तथा अन्य लोगों ने मिलकर सामाजिक दूरियों का तथा मास्क एवम सैनीटाइजेशन का खयाल रखते हुए कार्यक्रम में योगदान दिया।
नोट- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 75
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 75