खगडि़या जिला प्रशासन की जिलेवासियों के नाम अपील… कोरोना वायरस के खिलाफ सर्तकता, सोशल डिस्टेसिंग व स्वच्छता संदेश आत्मसा्त् करने की जरुरत है- आलोक रंजन घोष/जिलाधिकारी

खगडि़या जिला प्रशासन की जिलेवासियों के नाम अपील…
कोरोना वायरस के खिलाफ सर्तकता, सोशल डिस्टेसिंग व स्वच्छता संदेश आत्मसा्त् करने की जरुरत है- आलोक रंजन घोष/जिलाधिकारी… खगडिया/कोशी एक्सप्रेस/ आज पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के आतंक से लाखों लोग सक्रंमित हो चुके  हैं, और अनेक लोगों की अकाल मौत हो चुकी है। इन विषम परिस्थितयों में भारत सरकार द्वारा पूरे देश में लाॅकडाउन तहत सर्तकता, स्वच्छता व सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने की पहल की गई है।  कोरेाना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने संपूर्ण देश के अलग-अलग राज्यों के 170 जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इसके अलावा सरकार ने ग्रामीण व शहरीें, क्षेत्रों को तीन अलग-अलग जोन में भी बांटा है। रेड जोन, ऑरेन्ज जोन और ग्रीन जोन। हर जोन की एक अनिवार्यता है और उसके अनुसार जिले का नाम उसकी सूची में शामिल किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ग्रीन जोन ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस चिन्हित नहीं किया गया है। इन जिलों की लिस्ट के अलावा अन्य वे जिले जहां पिछले दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, उन्हें भी इस ग्रीन जोन की सूची में शामिल किया गया। इसके चलते इन क्षेत्रों में कुछ सेक्टर को सरकार की योजना के अनुसार छूट दी गई है, जैसे-आवश्यक सेवाएं, बिजनेस मूवमेंट आदि। खगडिया जिला भी सौभाग्यवस ग्रीन जोन में शामिल है। डीएम आलोक रंजन घोष ने अपने संदेश में कहा है कि जिलेवासियों के लिए यह खुशी की बात है कि खगडि़या में कोरोना वायरस महामारी से एक भी नागरिक को इस जानलेवा संक्रमण का शिकार नहीं होना पड़ा है। इस आधार पर राज्य सरकार के निर्देश पर खगडि़या जिला को ग्रीन जोन घोषित करते हुए कुछ योजनाओं को प्रारंभ करने का तथा व्यक्तिगत परिचालन के लिए निर्देश जारी किया गया है।
मालूम हो कि जिलाधिकारी महोदय ने दिनांक 27.4.2020 को जिलेवासियों के नाम संदेश जारी करते हुए अनुरोध किया है कि अबतक खगडि़या की धरती पर कोरेाना वायरस को पसरने से रोकने में सफलता मिली है लेकिन आगे अभी इस संकट से हमे इस वायरस का सर्तकता से मुकाबला करने के लिए सभी लोगों को तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा है कि जिले में बाहरी लोगों के आने-जाने पर तमाम नागरिकों को सावधान रहते हुए जिला प्रशासन के संज्ञान में खबर देने की जरुरत है। इतना ही नहीं किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या या बीमारी की जानकारी मिलते हो, उनकी समुचित मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन 24 घंटे एलर्ट है । जिला प्रशासन द्वारा जिले में विभिन्न अनेक स्थानों पर क्वारेन्टीन सेंटर बनाये गये हैं जहां निःशुल्क आवासीय, भोजन, दवाई तथा सेनेटाईजेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो संतोषप्रद है, वाबजूद सभी स्थानों का जिला प्रशासन द्वारा मोनिटरिंग भी जारी है।
विदित हो कि कोरोना संकट का मुकाबला करते हुए अबतक सफलता हासिल करने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्सीय सभी स्तर के कोरेाना योद्धा सहित खगडि़यावासियों का अमूल्य सहयोग कायम रहा है और आगे भी इस सर्तकता अभियान को कायम रखने की आवश्यकता है।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close