खगड़िया: लाॅकडाउन में फंसें बेसहारा लोगों के लिए मसीहा बनी ‘‘मंजू एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर फाउन्डेशन ट्रस्ट’’… सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए निःशुल्क मास्क, सेनेटाईजर व साबुन सहित सूखा राशन पैकेट का हुआ वितरण… संकट की इस घड़ी में सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है- डा. संतोष कुमार सिंह…


खगड़िया: लाॅकडाउन में फंसें बेसहारा लोगों के लिए मसीहा बनी ‘‘मंजू एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर फाउन्डेशन ट्रस्ट’’... सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए निःशुल्क मास्क, सेनेटाईजर व साबुन सहित सूखा राशन पैकेट का हुआ वितरण… संकट की इस घड़ी में सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है- डा. संतोष कुमार सिंह… खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत 22 अप्रैल को 21 दिनों के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन लागू कर भारत को इस ज्वलंत महामारी से बचाने के लिए एक अत्यंत सराहनीय कदम उठाया था जिसकी सर्वत्र चर्चा  हो रही है और आज पुनः 14 अप्रैल 2020 को PM मोदी ने देश को कोरोना वायरस से बचानेबचने के लिए लाॅकडाउन की अवधि  3 मई 2020 तक लिए जारी रखा रखने संदेश दिया है
लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए देश के विभिन्न राज्यों सहित प्रदेशों में अनेक जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना वायरस विपदा की घड़ी में अपना फर्ज निभाये जा रहे हैं। वहीं देश के चिकित्सों ने भी जरुरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श सहित दवाईंया, मास्क, सेनेटाईजर, सूखा अनाज व अन्य चीजें उपलब्ध करा रहे हैं।
प्राप्त सूचना खगडि़या जिले में संचालित मंजू एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर फाउन्डेशन के सौजन्य से बलुआही स्थित मंजू पाॅली क्लिनिक परिसर में संस्था के सचिव व डा. संतोष कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, अविनाश कुमार सिंह, इन्द्रभूषण सिंह, अमरेन्द्र कुमार सहित अस्पताल स्टाफ चंदन कुमार, राहुल, प्रवीण, सुशील, प्रेमलता, पूनम, चुनचुन व अन्य लोगों ने लाॅकडाडन व सोशल डिसटेसिंग का पालन करते हुए गरीब, असहाय, व जरुरतमंद लोगों को निःशुल्क सूखा खाद्य सामग्री का वितरण किया हैं।
डा. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कई ऐसे गरीब व बेसहारा लोग हैं जो लाॅकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं । ऐसे लोगों की सुधि लेते हुए मंजू एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर फाउन्डेशन संस्था द्वारा खाद्य सुरक्षा हेतु सूखा राशन का पैकेट का वितरण किया जा रहा है। राशन पैकेट में चावल-5 किलो, दाल-1 किलो, आलु- 2 किलो नमक, हल्दी पाउडर सहित मास्क, सेनेटाईजर, साबुन आदि शामिल है।
बताया गया है कि विभिन्न पंचायत के गरीब, निःसहाय लोगों में संहौली पंचायत के हरेराम पासवान, महेश साह, कुंती देवी ( हीरा टोल), सियाराम मलिक (आवासबोर्ड), मंतगी वैध (उत्तर प्रदेश), राधा देवी(बलुवाही), फुलो देवी (मथुरापुर), साक्षी कुमारी (रहीमपुर) सहित सैकड़ों लोगों को  ससम्मान निःशुल्क सूखा राशन पैकेट देते हुए डा. संतोष कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने को लेकर आप सभी घर पर ही रहें। बेवजह घर से बाहर नहीं निकले। आगे उन्होंने कहा कि मंजू एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर फाउन्डेशन ट्रस्ट की टीम द्वारा यह फैसला लिया गया है कि लाॅकडाउन में फंसे लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जायेगी। संकट की इस घड़ी में सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है! सिंह ने कहा कि हम सबको आज यह प्रण लेना होगा कि हमारे आस पास कोई भी परिवार भूखा ना रहे!

 

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close