KHAGARIA : कोरोना वायरस विपदा में GST Group द्वारा मानव सेवा का महान योगदान दिखा… अब तक 18 हजार जरुरतमंद लोगों के बीच सूखा राहत खाद्यान सामग्री, मास्क व सेनेटाईजर बांटने का संकल्प पूरा हुआ… आगे भी यह अभियान जारी रहेगा: रवि मेहता/सीएमडी


KHAGARIA : कोरोना वायरस विपदा में GST Group द्वारा मानव सेवा का महान योगदान दिखा…
अब तक 18 हजार जरुरतमंद लोगों के बीच सूखा राहत खाद्यान सामग्री, मास्क व सेनेटाईजर बांटने का संकल्प पूरा हुआ… आगे भी यह अभियान जारी रहेगा: रवि मेहता/CMD… खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जिले में अनेक जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना वायरय विपदा की घड़ी में अपना फर्ज निभाये जा रहे हैं।
प्राप्त सूचनानुसार जिले में जीएसटी इंटरनेशनल ग्रुप ट्रस्ट के योद्धाओं द्वारा लगातार विगत सप्ताह से सभी प्रखंडों (गोगरी ,बेलदौर, मानसी, चौथम और सदर) में उनकी टीम द्वारा दौरा किया गया। बताया गया हैै कि अलौली प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार ने जरुरतमंद लोगों क बीच खाद्य सामग्री बांटी । जीएसटी इंटरनेशनल ग्रुप सीएमडी रवि मेहता तथा गु्रप के सदस्य इस भी मौजूद रहे।
गोगरी प्रखंड अंतर्गत पोरा पंचायत के सहरौन गांव में अग्नि पीडि़तों के बीच नगद राशि तथा राहत सामग्री खाद्य , मास्क सैनिटाइजर तथा आवश्यकतानुसार दवाइयां बांटी गई । ।
मौके पर ट्रस्ट के फाउंडर मेंबर तथा मानसी पीएससी के डॉक्टर रमन कुमार मौजूद थे । बताया गया है कि डा. रमण की देखरेख में मेडिकल कैंप लगाया गया । लोगों ने बताया कि डॉक्टर रमन कुमार रात में सरकार की ड्यूटी करते हैं तथा दिन में वे पीडि़त लोगों के बीच स्वच्छता अभियान की जागरुकता और लाॅकडाउन का संदेश पहुंचाते हैं। ट्रस्ट ने इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
जीएसटी इंटरनेशनल ग्रुप सीएमडी रवि मेहता ने प्रेस को बताया कि जीएसटी योद्धा के रूप में अभिषेक कुमार, जितेन्द्र पोद्दार, सूरज कुमार कृष्ण मुरारी कुमार, अमित गुप्ता तथा चौथम प्रखंड के एमडीएम प्रभारी रोहित रावत, ,राजद नेता संजय कुशवाहा व अन्य लेागों का अमूल्य योगदान रहा है। यह सभी का बहुत बड़ा योगदान रहा तथा सहरोन गांव आने के लिए छैला बिहारी के भाई सुनील बिहारी ने ही प्रेरित किया था। उन्हीं की प्रेरणो से वे लोग इस सेवा कार्य को सहरोन में साकार किया। जीएसटी इंटरनेशनल ग्रुप ने जिले के जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि इतमादी, ढाढी पचाठ, बल्लेठा सहित अन्य गांव जो सुदूर देहात में है, वहां जाकर जीएसटी गु्रप के सदस्यों ने जो सेवा कार्य का प्रारंभ किया है उसे आगे भी सभी जनप्रतिनिधियों को कायम रखने की आवश्यकता है।
विदित हो कि जीएसटी गु्रप के सौजन्य से विगत दिनों खगडि़या बाजार, परमानंदपुर, हरदासचक सहित अन्य क्षेत्रों में सेनेटाईजर, मास्त व खाद्य सामाग्री का वितरण की सूचना है। वहीं खगडि़या स्टेशन परिसर में त्रिशा होन्डा के संस्थापक मधुराज द्वारा 70 अखबार हाॅकरों को खाद्यान्न सामग्री सहित सेनेटाईजर, मास्क का वितरण किया गया।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close