IMA खगडि़या के सजग डाक्टरों की अमूल्य सेवाएं फोन से उपलब्ध कराने का ऐलान… जिले के 25 डाक्टरों की सूची सहित हेल्पलाईन नंबर आईएमए द्वारा जनहित में जारी- डा. पवन
IMA खगडि़या के सजग डाक्टरों की अमूल्य सेवाएं फोन से उपलब्ध कराने का ऐलान… जिले के 25 डाक्टरों की सूची सहित हेल्पलाईन नंबर आईएमए द्वारा जनहित में जारी- डा. पवन .. खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ कोरोना वायरस का कहर चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, पाकिस्तान व अन्य देशों सहित भारत में अपना तांडव मचा रहा है। पूरी दूनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मच रहा है। मेडिकल वैज्ञानिकों ने इस वायरस को संक्रमण फैलाने वाला निर्जीव वायरस माना है और इसके बचाव में स्वच्छता, सर्तकता व जागरुकता को प्राथमिकता दी गई है।
मालूूम हो कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस की भयावह आक्रमकता पहचान कर लगातार देशवासियों को लाॅकडाउन 21 दिन तक पालन करने का अनुरोध किया है। माननीय प्रधानमंत्री ने देश के चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी सेवाओं को योद्धाओं की तरह मानकर नमन किया है। माननीय प्रधानमंत्री के इस पहल से देशभर में मेडिकल जगत के लोगों का उत्साह बढ़ा है और वे अपनी जान की परवाह किये बिना 24 घंटे कोरोना वायरस जैसे खतरनाक संक्रमण का इलाज करते आ रहे हैं।
विदित हो कि कोरोना वायरस के विरुद्ध इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन खगडि़या शाखा के प्रबुद्ध व सजग डाक्टरों ने 25 डाक्टरों की सूची हेल्पलाईन सहित जारी करते हुए ऐलान किया है कि जिले के मरीज अपनी समस्या फोन पर बताकर तुरंत मेडिकल सहायता परामर्श निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं । ओम हाॅस्पीटल के संस्थापक डा. पवन ने प्रेस को बताया है कि जिले के डॉक्टर्स अपने अपने स्तर से तथा संयुक्त रूप से भी इस महामारी में काफी सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं । लॉकडाउन तथा माननीय प्रधानमंत्री के निर्देश का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में बहुत सारे पुलिस स्टेशन तथा अन्य जगहों पर सैनिटाइजर ,ग्लोब्स, मास्क इत्यादि वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि शिशु रोग चिकित्सक डा. एसके पंसारी ने अपने निजी रूप से प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहायता भेजी है। वहीं डॉक्टर दीपक कुमार ने अपने स्तर से राहत सामग्री वितरित किया। डा. शैलेन्द्र ने कल खगडि़या बाजार में खुद से राहत मेडिकल सामग्री (सैनिटाइजर,ग्लोब्स इत्यादि) वितरित किया। बहुत सारे डॉक्टर्स निजी चिकित्सा केंद्र में अपनी जान जोखिम में डालकर आपातकालीन चिकित्सा प्रदान कर रहे है। आगे भी यदि सरकार उन्हें सुरक्षा उपकरण तथा निजी चिकित्सको को भी बीमा का लाभ दे तो चिकित्सक कंधा से कंधा मिलाकर सेवा देते रहेंगे। आई एम ए खगडि़या और भी कई तरीके से सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक