Khagaria: प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने का सिलसिला खगडि़या में शुरु… सीआईएसएफ सैनिक विजेंद्र यादव उर्फ दिलीप यादव व भाजपा नेता सुजीत कुमार राणा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में चेक देकर आदर्श स्थापित किया…
Khagaria: प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने का सिलसिला खगडि़या में शुरु…
सीआईएसएफ सैनिक विजेंद्र यादव उर्फ दिलीप यादव व भाजपा नेता सुजीत कुमार राणा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में चेक देकर आदर्श स्थापित किया…खगडि़या/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार रांको निवासी सीआईएसएफ सैनिक विजेंद्र यादव उर्फ दिलीप यादव ने अपने एक माह के वेतन का चेक 35100 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देकर आर्दश स्थातिप किया है। तो वहीं महेशखूंट निवासी व भाजपा नेता सुजीत कमार राणा ने भी 25 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है।
मालूम हो कि कोरोना वायरस की मार से पूरी दुनिया त्रस्त है, हर तरफ इस वायरस से लोग पीडि़त हैं, अबतक पूरी दुनिया में हजारों लोग मौत के आगोश समा चुके हैं। लेकिन भारत सरकार और भारतवासियों ने कोरोना वायरस जैसी विपदा के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करने का संकल्प लिया है।
चंदन मंडल ने बताया कि सीआईएसएफ सैनिक विजेंद्र यादव ने इस करोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए अपने एक महा का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान कर देश हित में लोगों को प्रेरित करने का साहस किया है। इस संकट की घड़ी में केन्द्र सरकार सहित राज्य सरकार के सहयोग से कोरोना पीडि़त मरीजों की निःशुल्क चिकित्सा की जा रही है। कोरोना वायरस के इलाज में समर्पित समस्त चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों की अमूल्य सेवाओं को देश सलाम करता है।
भाजपा नेता सुजीत कमार राणा ने प्रेस को बताया कि माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री के आवाहन पर देश की जनता को चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल के लोग हों, उन्हें विपदा की इस घड़ी में राष्ट्रहित के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहिए।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक