KHAGARIA :डीएम आलोक रंजन घोष को वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने ‘द विजन ऑफ नरेन्द्र मोदी’ पुस्तक भेंट करते हुए जिलेवासियों की ओर से शुभकामनाएं दीं… जिला प्रशासन 24 घण्टे जनसमस्याओं के निष्पादन में एलर्ट मोड पर है- DM
KHAGARIA :डीएम आलोक रंजन घोष को वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने ‘द विजन ऑफ नरेन्द्र मोदी’ पुस्तक भेंट करते हुए जिलेवासियों की ओर से शुभकामनाएं दीं…
जिला प्रशासन 24 घण्टे जनसमस्याओं के निष्पादन में एलर्ट मोड पर है- DM
खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार विगत 28 फरवरी 2020 को जिले के नवपदस्थापित डीएम आशीष रंजन घोष को प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने प्रथम मुलाकात में उन्हें ‘द विजन ऑफ नरेन्द्र मोदी’ पुस्तक समर्पित करते हुए जिलेवासियों की ओर से शुभकामनाएं दीं।
पत्रकार मधुर ने किताब समर्पित करते हुए उन्हें बताया कि उक्त पुस्तक स्व रचित गैर राजनीतिक कालजयी रचनाओं की पुस्तक है।
मालूम हो कि डीएम घोष ने पत्रकार मधुर से जिले की समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल करने की जिज्ञासा व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन 24 घण्टे जनसमस्याओं के निष्पादन में एलर्ट मोड पर है।
विदित हो कि बिहार दिवस 22 मार्च 2020 के अवसर पर कोशी एक्सप्रेस न्युज वीकली द्वारा खगडि़या जिला स्मारिका प्रकाशित किया जाना है, इसकी लिखित जानकारी जिलाधिकारी महोदय को देते हुए पत्रकार मधुर ने प्रकाशनार्थ संदेश सहित जिले में तमाम योजनाओं की सफलताओं पर आधारित तथ्यात्मक, प्रामाणिक बातें उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
इस कठिन व चुनौतीपूर्ण लेखकीय कार्य की सफलता के लिए पत्रकार मधुर के नेतृत्व में प्रेसटीम जिले के सभी संबंधित विभागों, अंचलों, प्रखण्डों सहित नगर परिषद व जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित कर प्रकाशनार्थ सामग्रियों का सचित्र संकलन करने का प्रयास जारी है।
खगडि़या जिला स्मारिका में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घोषित तमाम महत्त्वाकांक्षी योजनाओं जिनमें जल जीवन हरियाली, सात निश्चय, हर घर जल नल, लोकशिकायत निवारण सहित कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, निबंधन, वित्तीय संस्थायें, सहकारिता, वन विभाग, मत्स्य, आर.डब्लु.डी, पथ निर्माण, मद्य निषेध, पंचायती राज एवं अन्य विभागों की उपलब्धियों को शामिल किया जाना है।
वहीं खगडि़या पुलिस की कामयाबियों पर सचित्र आलेखों को स्मारिका में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया जाना है, जिले की पुलिस शराब बन्दी कानून अनुपालन कराने और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कराते हुए अमन पसंद नागरिकों को न्याय उपलब्ध कराने का आदर्श स्थापित करती रही है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक