
खगड़िया: एसपी राकेश कुमार की प्रोन्नति पर जदयू नेताओं ने दी बधाई…

खगड़िया: एसपी राकेश कुमार की प्रोन्नति पर जदयू नेताओं ने दी बधाई…
खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/ जिले के जाबांज पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को सीनियर एसपी के पद पर प्रोन्नति मिलने पर खगड़िया के सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
इस अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) की प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति की सदस्य अनुराधा कुमारी कुशवाहा तथा दलित युवा संग्राम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने अलग-अलग प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने अपने बयान में कहा कि खगड़िया में राकेश कुमार का कार्यकाल अनुशासन, संवेदनशीलता और सशक्त प्रशासनिक क्षमता का उत्कृष्ट उदाहरण रहा है। अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना विकसित करने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। उनकी नेतृत्व क्षमता, त्वरित निर्णय-शक्ति और जनहितैषी पुलिसिंग के कारण जिला सकारात्मक, शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण की दिशा में अग्रसर हुआ है। यह प्रोन्नति उनके कर्मठ, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ सेवाभाव का प्रतिफल है।
वहीं अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने कहा कि राकेश कुमार ने पुलिस प्रशासन को जन-केंद्रित बनाते हुए कानून के प्रति आमजन का विश्वास मजबूत किया है। संगठित अपराध, असामाजिक तत्वों और विधि-व्यवस्था से जुड़े मामलों में उनकी सक्रियता तथा पारदर्शी कार्यशैली प्रशंसनीय रही है। सीनियर एसपी के रूप में उनकी नई जिम्मेदारी राज्य में कानून-व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाएगी।
दलित युवा संग्राम परिषद एवं जदयू परिवार ने संयुक्त रूप से सीनियर एसपी राकेश कुमार के उज्ज्वल भविष्य, सफल कार्यकाल और नई जिम्मेदारी के प्रभावी, प्रेरणादायी एवं जनकल्याणकारी निर्वहन की कामना की है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




