जनहित में सूचना : जनवरी 2026 में रविवार व घोषित अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे निबंधन कार्यालय — नवनीत, डीएसआर

जनहित में सूचना : जनवरी 2026 में रविवार व घोषित अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे निबंधन कार्यालय — नवनीत, डीएसआर

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जिला अवर निबंधन पदाधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार के निर्देशानुसार आम जनता की सुविधा एवं राजस्व हित को ध्यान में रखते हुए माह जनवरी 2026 में रविवार एवं घोषित अवकाश (राष्ट्रीय अवकाश को छोड़कर) के दिन भी दस्तावेजों के निबंधन हेतु निबंधन कार्यालय खुले रहेंगे। यह आदेश उप निबंधन महानिरीक्षक, बिहार डॉ. संजय कुमार के मार्गदर्शन में जारी किया गया है।उन्होंने बताया कि मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार द्वारा जारी सूचना के अनुसार जनवरी 2026 में जिन दिनों में सामान्यतः निबंधन कार्यालय बंद रहते हैं, उन दिनों भी आम नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार जमीन, मकान, फ्लैट, दानपत्र, वसीयतनामा सहित अन्य दस्तावेजों का निबंधन संबंधित निबंधन कार्यालय में करा सकेंगे।
जिला अवर निबंधक नवनीत कुमार ने कहा कि इस निर्णय से विशेष रूप से उन लोगों को लाभ मिलेगा, जो कार्यदिवस में समय नहीं निकाल पाते हैं। रविवार एवं घोषित अवकाश के दिन कार्यालय खुले रहने से भीड़ में कमी, समय की बचत और तेज सेवा सुनिश्चित होगी।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि निबंधन से संबंधित कार्य के लिए आवश्यक दस्तावेज पूर्ण रूप से तैयार रखें तथा समय से कार्यालय पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं। यह व्यवस्था पूरी तरह जनहित में की गई है, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।

मालूम हो कि प्रदेश के निबंधन कार्यालयों में खगड़िया एवं अररिया निबंधन कार्यालय ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूली कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। विभागीय वार्षिक समीक्षा के बाद खगड़िया और अररिया जिला निबंधन कार्यालय को 100 में से 98 अंक प्राप्त हुए, जिसके आधार पर दोनों जिलों ने प्रथम रैंकिंग हासिल की।
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अनुसार खगड़िया निबंधन कार्यालय ने निर्धारित लक्ष्य की तुलना में रिकॉर्ड राजस्व वसूली कर राज्य स्तर पर अपनी कार्यक्षमता का लोहा मनवाया है। वहीं, पटना सिटी जैसे महत्वपूर्ण निबंधन कार्यालय इस रैंकिंग में निचले पायदान पर रहे, जिससे खगड़िया की उपलब्धि और भी उल्लेखनीय मानी जा रही है।
जिला अवर निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि विभागीय कर्मियों की टीमवर्क, पारदर्शी कार्यप्रणाली और आम जनता के सहयोग से यह सफलता संभव हो पाई है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि निबंधन से संबंधित कार्यों के लिए विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close