खगड़िया में मीडिया कोषांग की बैठक सम्पन्न …निष्पक्ष प्रसारण व आचार संहिता पालन पर जोर

 

 

खगड़िया में मीडिया कोषांग की बैठक सम्पन्न …निष्पक्ष प्रसारण व आचार संहिता पालन पर जोर

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/आज समाहरणालय स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में मीडिया कोषांग (MCMC) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सह वरीय नोडल पदाधिकारी, MCMC श्री अभिषेक पलासिया (भा.प्र.से.) ने कीबैठक में निर्वाचन अवधि के दौरान मीडिया संचालन की पारदर्शिता, समाचार एवं विज्ञापनों की प्रमाणन प्रक्रिया तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की निगरानी से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। श्री पलासिया ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्वाचन गाइडलाइनों एवं आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित किसी भी विज्ञापन अथवा प्रचार सामग्री को प्रसारण से पूर्व MCMC समिति द्वारा अनुमोदित कराना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन के दौरान मीडिया की भूमिका अत्यंत संवेदनशील एवं जिम्मेदार होती है। अतः सभी समाचारों का प्रसारण निष्पक्ष, सटीक एवं संतुलित रूप से किया जाए। किसी भी प्रकार की भ्रामक या पक्षपातपूर्ण सामग्री के प्रसारण पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (MCMC) के सदस्यगण, जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close