
दुर्गा पूजा-2025 : खगड़िया जिला प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारिया की पूरी…170 पूजा स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात..
दुर्गा पूजा-2025 : खगड़िया जिला प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारिया की पूरी…170 पूजा स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा-2025 के अवसर पर जिले भर में कानून व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। इस बार कुल 170 पूजा स्थलों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो क्षेत्र में सतत निगरानी रखते हुए किसी भी आपात स्थिति में तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख पूजा पंडालों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। साथ ही, सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी निगरानी हेतु तैनात रहेंगे।
सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए एक विशेष निगरानी दल का गठन भी किया गया है, जिसमें 10 प्रशिक्षित जवानों को 5 मोटरसाइकिलों पर तैनात किया गया है। यह दल लगातार गश्त करेगा और संवेदनशील स्थानों पर तेज़ी से पहुँचकर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई करेगा। यातायात प्रबंधन के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। वहीं आपातकालीन सेवाओं को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 सक्रिय रहेगा। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर रहेंगी ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। नागरिक निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर सीधे संपर्क कर सकते हैं — जिला नियंत्रण कक्ष: 06244-222344 . सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए जिला साइबर सेल को विशेष रूप से सक्रिय रखा गया है। Facebook, WhatsApp आदि प्लेटफॉर्म्स पर किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जिला प्रशासन सभी नागरिकों से यह अपील करता है कि वे आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण, भव्य और पूरी तरह सुरक्षित माहौल में संपन्न हो, जिसमें सभी वर्गों की भागीदारी बनी रहे। डीएम नवीन कुमार एवं एसपी राकेश कुमार ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण, भव्य और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न हो तथा सभी वर्गों की सहभागिता बनी रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




