खगड़िया/महेशखूंट : DAV पब्लिक स्कूल, दयानन्द नगर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया देश के 71वें गणतंत्र दिवस का जश्न…विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिखाया जलवा…

खगड़िया/महेशखूंट : DAV पब्लिक स्कूल, दयानन्द नगर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया देश के 71वें गणतंत्र दिवस का जश्न…विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिखाया जलवा… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/  डी ए वी पब्लिक स्कूल दयानन्द नगर महेशखूंट के प्रांगण में 71वे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से मनाया  गया। सर्व प्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपीजीआरओ गोगरी अनुमंडल मो.सफीक आलम द्वारा ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीएलआर गोगरी अनुमंडल मो.मुस्तकीम तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक कुमार भी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के छात्राओ द्वारा राष्ट्रगान एवं झंडा गीत गाया गया। विद्यालय के प्रांगण में छात्र एवं छात्राओं द्वारा परेड व झंडे को सलामी दी गई। परेड का निरीक्षण मुख्य अतिथि महोदय ने किया। विद्यालय के प्राचार्य ने इस समारोह में आये हुए सभी अतिथियों अभिभावकों का स्वागत किया। अपने वक्तव्य में प्रचार्य महोदय ने कहा कि हमने ऐसे धरती पर जन्म लिया है जहां महात्मा बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया तथा सिदयार्थ से बुद्ध बन गए। इस धरती पर महावीर स्वामी जैसे महान मानवियो ने जन्म लिया इसी धरती पर गांधी कर्मचन्द से महात्मा गांधी बने।न जाने कितने ही महान पुरुषों ने इस धरती के लिए बलिदान दिया। आगे प्राचार्य महोदय ने भारतीय संविधान की विविधता पर बोलते हुए कहा कि इसे बनाने में अनेक विद्वानों ने अपना सराहनीय योगदान दिया है। नन्दलाल बोस जैसे कलाकारों ने भारतीय संबिधान में अपनी चित्रकारी से भारत के प्राचीन भव्यता को दर्शाया हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मो.सफीक ने कहा कि भारतीय संबिधान की मूल भावना यही है कि हम सब जाति पाती से दूर रहें तथा देश के विकास हेतु एक साथ मिलकर कार्य करें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मो.मुस्तकीम ने डी ए वी पब्लिक के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया। विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । जिसमें सभी अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा हिंदी अंग्रेजी एवं संस्कृत में भाषण प्रस्तुत किया गया। विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं द्वारा भारत माता की झांकी भी परेड में प्रस्तुत की गई। योगा एवं बांसुरी वादन की प्रस्तुति भी की गई। विद्यालय के विगत वर्षों से दसवीं कक्षा के टॉपर्स विद्यार्थियों के माता पिता को मोमेंटो प्रमाणपत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर विद्यालय के द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा भगवान हाई स्कूल के मैदान में गोगरी अनुमंडल द्वारा आयोजित परेड तथा झांकी में भाग लिया गया। जिसमें झांकी का विषय अहिंसा परमो धर्म: था। हर्ष का विषय यह रहा कि छात्र एवं छात्रा के परेड तथा झांकी तीनों में ही प्रथम पुरस्कार मिला।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों में मिष्ठान एवं नास्ता का वितरण विद्यालय द्वारा किया गया। मंच का सफल संचालन विद्यालय की छात्रा तन्नू साकसी रानी मुस्कान तथा श्रेया सुमन एवं विद्यालय परिवार के शिक्षक श्री राजीव कुमार एवं संतोष पांडे के द्वारा किया गया।धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षक श्री मति अनुलता कुमारी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिभावक विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं की का अहम भूमिका रही।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close