
राजस्व महा-अभियान 2025 : खगड़िया: महा अभियान के दौरान दाखिल-खारिज, परिमार्जन, उत्तराधिकार एवं बंटवारा नामांतरण से संबंधित याचिकाओं का होगा त्वरित निष्पादन
राजस्व महा-अभियान 2025 : खगड़िया: महा अभियान के दौरान दाखिल-खारिज, परिमार्जन, उत्तराधिकार एवं बंटवारा नामांतरण से संबंधित याचिकाओं का होगा त्वरित निष्पादन…खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/अगर आपके भूमि दस्तावेज़ों में कोई गलती है या उत्तराधिकारी का नाम दर्ज नहीं है, तो यह महाअभियान आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। 16 अगस्त से 20 सितंबर तक का समय बहुत ही महत्वपूर्ण है। बिना देरी के अपने पंचायत स्तर पर चल रहे शिविर में संपर्क करें या घर आने वाली टीम को सही जानकारी दें। डीएम नवीन कुमार ने गत सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपस्थित सीओ, आरओ व राजस्व कर्मियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान बताया। । उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि दाखिल-खारिज, परिमार्जन, उत्तराधिकार एवं बंटवारा नामांतरण से संबंधित याचिकाओं का त्वरित निष्पादन हो। म्यूटेशन प्लस एवं परिमार्जन प्लस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन समाधान भी किया जाना है।राज्य सरकार के निर्देशानुसार “राजस्व महा-अभियान 2025” का आयोजन आगामी 16 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक खगड़िया जिला में किया जा रहा है।
यह अभियान जिले में भूमि संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान, राजस्व अभिलेखों के अद्यतन और नागरिक सुविधा में सुधार की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है अभियान का उद्देश्य : दाखिल-खारिज, परिमार्जन, उत्तराधिकार एवं बंटवारा नामांतरण से संबंधित याचिकाओं का त्वरित निष्पादन होगा । वहीं Mutation Plus एवं Parimarjan Plus पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन समाधान। रैयतों को उनके भूमि अभिलेखों की प्रति प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना। लंबित राजस्व मामलों को समाप्त कर राजस्व प्रशासन को पारदर्शी और कुशल बनाना। अभियान की चरणबद्ध संरचना: प्रथम चरण (18 जुलाई – 14 अगस्त 2025): तैयारी एवं प्रशिक्षण होगा। सभी अंचलों से जमाबंदी पंजियों का प्रिंट आउट प्राप्त किया जाएगा। पंचायतवार Microplan तैयार किया जाएगा। अमीनों एवं राजस्वकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।द्वितीय चरण (16 अगस्त – 20 सितम्बर 2025): सक्रिय क्रियान्वयन : द्विसदस्यीय टीम प्रत्येक मौजा में जाकर रैयतों को भूमि दस्तावेजों की प्रति व आवेदन प्रपत्र वितरित करेगी। पंचायत सरकार भवनों में हल्कावार शिविर आयोजित किए जाएंगे।प्राप्त आवेदनों को Mutation Plus एवं Parimarjan Plus पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर त्वरित निष्पादन किया जाएगा। तृतीय चरण (21 सितम्बर – 30 अक्टूबर 2025): निष्पादन एवं सुधार: सभी आवेदनों का निष्पादन एवं आवश्यक सुधार किया जाएगा। जिन मामलों में आपत्तियाँ या त्रुटियाँ होंगी, उन्हें भी यथाशीघ्र निपटाया जाएगा जनसहभागिता एवं प्रचार-प्रसार: जिला प्रशासन द्वारा सभी अंचलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। मुखिया, वार्ड सदस्य एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग, पोस्टर, स्थानीय मीडिया, व्हाट्सएप, बुल्क SMS इत्यादि माध्यमों का उपयोग किया जाएगा। जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने जिले के सभी रैयतों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं एवं अपने भूमि अभिलेखों को अद्यतन कराएं। इससे भविष्य में किसी भी तरह के भूमि विवाद, त्रुटि अथवा असुविधा से बचा जा सकेगा। जिला प्रशासन खगड़िया आपसे सहयोग की अपेक्षा करता है। यह अभियान आपके भूमि अधिकार को मजबूत करने का सुनहरा अवसर है।बैठक में डीडीसी अभिषेक पलासिया, एडीएम आरती, राजस्व प्रभारी कौशिकी कश्यप, दोनों एसडीओ, दोनों डीसीएलआर समेत सभी सीओ, राजस्व अधिकारी सहित कर्मी उपस्थित थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*