चौथम : रोहियार बंगलिया में बागमती नदी में हो रहे भीषण कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद राजेश वर्मा …गड़बड़ियां देख भड़के, संबंधित अधिकारियों से संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया निर्देश…

चौथम : रोहियार बंगलिया में बागमती नदी में हो रहे भीषण कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद राजेश वर्मा …गड़बड़ियां देख भड़के, संबंधित अधिकारियों से संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया निर्देश…

खगड़िया/  कौशी एक्सप्रेस/ आज खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सबसे पहले कात्यानी शक्तिपीठ जाकर दर्शन तथा पूजा अर्चना किया उसके बाद चौथम प्रखंड के रोहियार बंगलिया में बागमती नदी में हो रहे भीषण कटाव से निदान हेतु कटावरोधी कार्य का निरीक्षण किया । स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद महोदय से शिकायत किया था कि कटावरोधी जो कार्य है उसको जैसे तैसे करके विभाग तथा संवेदक के द्वारा खानापूर्ति किया जा रहा है, जिस पर सांसद महोदय ने तत्काल निरीक्षण के उपरांत देखा की बोरा में जहां उजला बालू भरने का नियम है वहां पर मिट्टी भरा जा रहा है जो मिट्टी पानी में जाने के साथ ही वह घुलकर पानी में बह जाएगा और कटावरोधी जो कार्य है वह सिर्फ खाना पूर्ति बन कर रह जाएगा। वहीं सांसद राजेश वर्मा ने अधिकारियों से संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। वहीं बेलदौर विधानसभा के तेलीहार प्रखंड में भी करोड़ों की लागत से हो रही कटावरोधी कार्य कार्य का भी अवलोकन करने पहुंचे। वहां पर भी स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत किया गया कि किसी तरह से काम करके इसको संवेदक के द्वारा खत्म करना चाह रहा है जिस पर सांसद महोदय ने वहा हो रहे काम के गुणवत्ता का जांच करवाया तो पता चला कि एक बोरी में मात्र 120 किलो गीला मिट्टी भरा जा रहा है जो पानी में जाते के साथ पूरी तरह वह पानी में घुल जाएगा और कटाव रोधी कार्य जो सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिस पर करोड़ों रुपए सरकार के द्वारा खर्च किया जा रहा है उस पर विभाग के अधिकारी और ठेकेदार मिलकर इसको बंदर बाँट कर रहे है। निरीक्षण के उपरांत सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि लगातार विभिन्न क्षेत्रों से जहां-जहां भी कटावरोधी कार्य हो रहा है यह शिकायत मिल रहा था कि चार से पांच दिनों में कई के कई किलोमीटर का काम किसी तरह करके उसको खत्म किया जा रहा है जिस पर आज निरीक्षण करने पहुंचा निरीक्षण में यह पाया की मानक के अनुरूप किसी तरह का काम नहीं हो रहा है। स्थल पर मौजूद विभाग के पदाधिकारी को सांसद राजेश वर्मा ने चेताते हुए कहा किसी भी सूरत में यह बर्दाश्त नहीं। इस मामले में सांसद राजेश ने कहा इस मामले में विभाग के माननीय मंत्री से जाकर हम मिलेंगे और विभाग के बढ़िया अधिकारी को भी इससे अवगत करवाएंगे। इसमें जो भी दोषी हो चाहे वह संवेदक हो या विभागीय पदाधिकारी कोई भी बख्से नहीं जाएंगे। इस मामले में माननीय मंत्री से भी हम जाकर मिलेंगे और सारी स्थानीय समस्याओं से अवगत कराएंगे।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close