खगड़िया आगमन पर प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी का जदयू नेताओं ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर गर्मजोशी से किया स्वागत – अनुराधा कुमारी कुशवाहा 

खगड़िया आगमन पर प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी का जदयू नेताओं ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर गर्मजोशी से किया स्वागत – अनुराधा कुमारी कुशवाहा

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह खगड़िया के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी के खगड़िया आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। मालूम हो कि मंत्री हजारी दिवंगत परवत्ता विधायक व पूर्व मंत्री श्रद्धेय रामानंद सिंह की श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने तथा कल गुरुवार को आयोजित जिला बीस सूत्री समिति की बैठक में शामिल होने के लिए खगड़िया पहुंचे। उनके आगमन पर एनएच-31 स्थित परमानंदपुर ढ़ाला पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, अलौली विधानसभा प्रभारी नन्दलाल राय, सुल्तानगंज प्रभारी पंकज कुमार पटेल, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, सलाहकार समिति सदस्य अनुराधा कुमारी कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, हर्षवर्धन कुशवाहा , राजवर्धन कुशवाहा, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा सहित दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। नेताओं ने मंत्री हजारी से खगड़िया जिले के विकास कार्यों में तेजी लाने तथा लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। मंत्री हजारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार विकास के हर मोर्चे पर सजग है और खगड़िया जिले को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी है।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close