
करीब 25 लाख की राशि से तीन योजनाओं का हुआ उद्घाटन…लोगों को काफी सुविधा होगी : अर्चना कुमारी
करीब 25 लाख की राशि से तीन योजनाओं का हुआ उद्घाटन…लोगों को काफी सुविधा होगी : अर्चना कुमारी…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ नगर परिषद खगड़िया क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या- 10 में करीब 25 लाख की लागत राशि से तीन सड़कों का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी के द्वारा फीता काट कर किया गया।
1 लाख 96 हजार की लागत राशि से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, करीब 20 लाख की लागत राशि से दूसरे योजना एवं करीब 3 लाख की तीसरे योजना का उद्घाटन किया गया। मालूम हो कि सड़क उद्घाटन कार्यक्रम के बाद नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि वर्षों से यहां के लोगों की लंबी मांग थी। यह सड़क कई वर्षों से लंबित पड़ा था जिसे मैं उद्घाटन कर यहां की जनता के सुलभता के लिए सुपुर्द किया। सड़क बनने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद संगीता देवी ने किया। उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, उपसभापति शबनम जवीन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जयजयराम महतो, वार्ड पार्षद सशक्त स्थाई समिति प्रणव कुमार, वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, गुलशन, कुमार, पप्पू यादव, भारत साह,विपिन महतो,बबलू ठाकुर,भारत पोद्दार,कुंदन साहनी, इंदल सहनी,पार्वती देवी,सुशीला देवी, ललिता देवी,मनीषा देवी,राम प्यारी देवी,जयमाला देवी, टिंकू देवी ,जोगा देवी ,धर्म देवी, मानो देवी ,वकील महतो, अनीता देवी, सोना देवी, गिरजा देवी, शांति देवी, रेणु देवी, मंजू देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।